नर्मदापुरम और नसरुल्लागंज में गरबा महोत्सव में भोपाल की एंकर प्रतिभा सोन्हिया और डी जे प्रतीश ने बांधा समां
भोपाल । कोरोना कॉल के बाद इस वर्ष जगह जगह नवरात्रि पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया और हर जगह विशाल गरबा महोत्सव का भी आयोजन किया गया भोपाल की जानी मानी एंकर प्रतिभा और डी जे प्रतीश ने बताया कि उन्होने इस बार दो जगह नसरुल्लागंज और नर्मदापुरम में गरबा महोत्सव में शामिल हुए नर्मदापुरम का गरबा महोत्सव ऐतिहासिक रहा।
श्री समर्पण श्री द्वारा आयोजित 3 दिवसीय केसरिया गरबा महोत्सव के प्रथम दिवस भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती माया नारोलिया जी, प्रसन्न हरने जी, डॉ. अतुल सेठा जी, जिला उपाध्यक्ष अनिल बुंदेला, सोनू दीक्षित, दीपक अग्रवाल जी, उमेश पटेल जी, विकास नारोलिया जी, महेंद्र यादव जी, राहुल सोलंकी जी एवम अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
द्वितीय दिवस सोहागपुर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक एवम श्री समर्पण श्री के संरक्षक श्री विजयपाल सिंह जी, नर्मदा अपना अस्पताल के संचालक डॉ श्री राजेश शर्मा जी, श्री भरत सिंह जी राजपूत, श्री अखिलेश खंडेलवाल जी, लक्ष्मण बैस जी, हरी शर्मा जी उपस्थित थे।
तृतीय दिवस मध्यप्रदेश खादी एवम ग्राम उद्योग बोर्ड के अध्यक्ष श्री जितेंद्र लिटोरिया जी, नर्मदा अपना अस्पताल के संचालक डॉ श्री राजेश शर्मा जी, सुनील राठौर, लक्ष्मण बैस जी, हरी शर्मा जी, मुकेश अग्निहोत्री जी, सुनील रघुवंशी जी, गोलू राय जी, देवदत्त तिवारी जी एवं श्री समर्पण श्री के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एंकर प्रतिभा सोन्हिया एवं सतीश बिल्लोरे ने किया।
श्री समर्पण श्री के तत्वावधान में आयोजित होने वाले गरबे के इंतजार लोगो को साल भर रहता है। पिछले 2 वर्ष के कोरोना काल के बाद इस वर्ष यह गरबा ओर भी भव्य रूप में आयोजित किया गया। जिसमें लाइव ऑर्केस्ट्रा टीम… के साथ डी जे. प्रीतिश ने धमाकेदार अंदाज ने परफॉर्मेंस देकर सभी गरबा प्रेमियों को थिरकने के मजबूर कर दिया। जनता ने इस बार गरबे का भरपूर आनंद लिया। हर दिन 11 कैटेगिरी में पुरुस्कार वितरण भी किया गया।
गरबे में प्रशासन ने भी काफी सहयोग किया। गरबे में मुख्य द्वार पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। साथ है आयोजक द्वारा बुलाई गई BBT Bouncer की टीम भी मुस्तेदी के साथ तैनात रही। जे टी प्रोडक्शन म्यूजिकल ऑर्केस्ट्रा टीम में रागिनी तरडे, अविनाश कोंचले, प्रिया तोमर ने गीत संगीत प्रस्तुत किए