देवेश पाण्डेय
बेगमगंज रायसेन। मध्य प्रदेश पटवारी संघ तहसील बेगमगंज अध्यक्ष मनीष चौरसिया के नेतृत्व में एक ज्ञापन प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के नाम का एसडीएम अभिषेक चौरसिया को सौंपकर नटेरन तहसील के तहसीलदार के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर दंडात्मक कार्रवाई किए जाने की की मांग की है।
ज्ञापन में बताया गया है कि तहसील नटेरन जिला विदिशा में तहसीलदार सत्यनारायण सोनी द्वारा मप्र शासन द्वारा दिए गए आदेश व पटवारी संघ भोपाल के आव्हान पर तहसील के पटवारियों द्वारा दिए गए ज्ञापन के विपरीत जाकर नटेरन तहसील के पटवारियों को मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हुए अभद्र व्यव्हार किया और अमानवीय तरीके से अवकाश के दिन कार्य करने हेतु मजबूर किया गया । जो अत्यधिक निरंतर कार्य करने के दबाव को प्रदर्शित करता है। स्व. अंकित वधावन द्वारा तहसीलदार को अवकाश के दिन भी अवकाश लेने हेतु आवेदन भी किया था। जिससे तहसीलदार द्वारा अमानवीयता का परिचय देते हुए अस्वीकृत कर दिया था। जिससे मानसिक दबाव होने के कारण तहसील नटेरन से घर लौटते समय तहसील अध्यक्ष स्व. अंकित बधावन की आकस्मिक दुर्घटना में जान चली गई। उक्त भीषण दुर्घटना से सम्पूर्ण पटवारी वर्ग में रोष व्याप्त है। जिसके चलते म.प्र. पटवारी संघ जिला शाखा विदिशा द्वारा कलेक्टर विदिशा को विरोध स्वरूप संबंधित दोषी तहसीलदार के अमानवीय अभद्र व्यव्हार व मानसिक प्रताड़ना के विरुद्ध उचित कार्यवाही और एफआईआर दर्ज कर दण्डात्मक कार्यवाही करने की मांग करते हुए ज्ञापन दिया है। जिसका पटवारी संघ बेगमगंज समर्थन करता है और मांग करता है कि तत्काल दोषी तहसीलदार सत्यनारायण सोनी पर एफआईआर दर्ज कर दण्डात्मक कार्यवाही की जाए जिससे उक्त घटना की पुनरावृत्ति पूरे प्रदेश में ना हो सके।
ज्ञापन में यह भी दर्शाया गया है कि मप्र शासन के द्वारा दिए गए आदेश व पटवारी संघ भोपाल के आव्हान पर तहसीलो में पटवारियों द्वारा दिए गए ज्ञापन के अनुसार किसी भी पटवारी को अवकाश के दिनों में कार्य करने हेतु बाध्य नहीं किया जाए । उसे भी अन्य कर्मचारियों की तरह अपने परिवार को समय देने का अधिकार है क्योकि वह भी मनुष्य है। मप्र शासन के दिए गए आदेश अवकाश के दिन कार्य नहीं करने का पालन सख्ती से कराया जाए | अगर कोई अधिकारी उक्त आदेश के विपरीत जाकर किसी पटवारी पर कार्य करने हेतु दबाव बनाता है और उसके साथ किसी प्रकार की कोई भी दुर्घटना होती है तो सम्बंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय होना चाहिए।
ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि उक्त मांग यदि 3 दिवस में पूरी नहीं की गई तो मजबूरन मप्र पटवारी संघ भोपाल के निर्णय अनुसार हमें आंदोलन हेतु बाध्य होना पड़ेगा | जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी मप्र शासन और प्रशासन की होगी ।
ज्ञापन सौंपने वालों में मध्य प्रदेश पटवारी संघ तहसील अध्यक्ष मनीष चौरसिया, जिला कार्यकारिणी सदस्य मनोज चढ़ार, कस्बा पटवारी अंकुर दुबे, राजेश रजक, राजेश शर्मा, मनमोहन तोमर, महेश कात्यवर, सुशील श्रीवास्तव, मुकेश रघुवंशी, गौरव टंडन, अभिषेक पंथी, प्रवीण रजक, कौशलेंद्र अहिरवार,राजेंद्र परिहार, शुभम भलावी, जीवेश नेमा, रामकृष्ण शाह, सौरभ गुप्ता, प्रदीप शर्मा आदि प्रमुख है।