सुनील सोन्हिया की रिपोर्ट
भोपाल। होशंगाबाद रोड स्थित उत्सव मैरिज गार्डन में नृत्य कला डांस स्टूडियो द्वारा आयोजित दो दिवसीय गरबा महोत्सव संपन्न हुआ ।

उक्त जानकारी देते हुए नृत्य कला डांस स्टूडियो की संचालिका श्रुति चौरे ने बताया कि उक्त गरबा उनके द्वारा प्रशिक्षण दिए गए युवक-युवतियों को मंच देने के क्रम में किया गया था उक्त गरबा महोत्सव का शुभारंभ प्रतिभा सांस्कृतिक समिति की अध्यक्ष श्रीमती विद्या सोन्हिया ने दीप प्रज्वलित कर किया उक्त गरबा महोत्सव को सफल बनाने में विकास अग्रवाल (अग्रवाल इंडस्ट्रीज), अनिता आर्य ( दामिनी की आवाज )बसंत और रुचि उपाध्याय प्रीती खरे ,सलोनी शर्मा, ठाकुर त्रिलोक सिंह और ग्रूमिग एक्सपर्ट रूफी खान का विशेष योगदान रहा।

सुप्रसिद्ध समाज सेविका रजनी चौरे ने सभी प्रतिभागियों एवम सहयोगियों का आभार व्यक्त किया , वहीं नृत्य कला डांस स्टूडियो की सह संचालिका शैलजा यादव ने बताया कि सभी प्रतिभागियों ने बहुत मेहनत की और लगातार रिहर्सल कर गरबा महोत्सव को रोचक बनाया

उन्होंने यह बताया कि गरबा और डांडिया के सेनेडो, भाई भाई ओर सालसा नृत्य की प्रैक्टिस भी करवाई गई थी जिसका माता के भक्तों ने बहुत आनंद लिया।