–रायसेन में कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में कार्यक्रम सम्पन्न
रायसेन।अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित एनआईसी कक्ष में 100 वर्ष या इससे अधिक आयु के मतदाताओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें अपर कलेक्टर श्री आदित्य रिछारिया तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मकसूद अहमद द्वारा रायसेन तहसील के वनखेड़ी निवासी 107 वर्षीय शतायु मतदाता श्री बंशीनाथ तथा रायसेन के वार्ड नम्बर-07 निवासी 100 वर्षीय शतायु मतदाता सरपूननिशा को पुष्पहार पहनाकर तथा शाल-श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही मुख्य निर्वाचन आयुक्त नई दिल्ली द्वारा जारी किए गए सम्मान पत्र भी प्रदान किया गया।

कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित एनआईसी कक्ष में, भोपाल में मुख्य निर्वाचन सदन मध्यप्रदेश में आयोजित कार्यक्रम का लाईव प्रसारण भी देखा व सुना गया। कार्यक्रम में नई दिल्ली से मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री राजीव कुमार और निर्वाचन आयुक्त श्री अनूप चंद्र पांडेय भारत निर्वाचन आयोग वर्चुअली शामिल हुए तथा वृद्धजनों से संवाद भी किया। एनआईसी कक्ष में तहसीलदार रायसेन श्री अजय प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी और वृद्धजन उपस्थित थे।

इसके अतिरिक्त जिले के विकासखण्डों में भी बीएलओ तथा अधिकारियों द्वारा शतायु मतदाताओं को उनके घर पर जाकर सम्मानित किया गया तथा मुख्य निर्वाचन आयुक्त नई दिल्ली द्वारा जारी किए गए सम्मान पत्र प्रदान किए गए।