जैन मुनियों के विरुद्ध पुष्पा विद्यालय की प्राचार्य सिस्टर सोफिया द्वारा की गई टिपण्णी से नाराज़ जैन समाज ने दिया ज्ञापन
रिपोर्ट देवेश पाण्डेय सिलवानी रायसेन
श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगंबर जैन समिति द्वारा शुक्रवार को सिलवानी थाने पहुँचकर पुष्पा विद्यालय की प्राचार्य सिस्टर सोफिया द्वारा टीचर के द्वारा जैन मुनि के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने पर कार्यवाही की मांग को थाना प्रभारी माया सिंह को ज्ञापन सौपा गया।
ज्ञापन में उल्लेख किया है नगर के पुष्पा विद्यालय की प्राचार्य सिस्टर सोफिया द्वारा जैन मुनियों और भगवान के विरुद्ध बच्चो के समक्ष अपशब्द एवं गलत तथ्यों के साथ अभद्र टिप्पणी की है। जिससे जैन समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है। अभद्र टिप्पणी से जैन समाज मे दुःख और रोष व्याप्त है। समाज ने पुष्पा विद्यालय की प्राचार्य सिस्टर सोफिया के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की मांग की है।
इस अवसर पर कौशल जैन, चन्द्रकुमार जैन, आशीष सिंघई, अमित जैन, प्रदीप जैन, प्रवीण जैन एवं समाज के लोग उपस्थित रहे।