देवेश पाण्डेय सिलवानी रायसेन
थाना सिलवानी में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई । बैठक में नवरात्रि, दशहरा, चल समारोह, देवी जागरण के संबंध में चर्चा की गई।
बैठक में राजेश तिवारी एसडीओपी, रामजीलाल वर्मा तहसीलदार, आर.बी. शर्मा एमपीईबी अधिकारी, नगर परिषद के अधिकारी कर्मचारियों के साथ हिंदू उत्सव समिति एवं मुस्लिम त्योहार कमेटी के अध्यक्ष एवं दुर्गा जी स्थापना समिति के अध्यक्ष गण, डीजे, अखाड़े वालो की उपस्तिथि में श्री दुर्गा जी स्थापना एवं दशहरा पर्व मिलजुल कर शांति पूर्वक मनाने संबंध में चर्चा हुई। हिंदू उत्सव समिति की ओर से नगर में विभिन्न स्थानों पर माँस की दुकानें संचालित हो रही है उन्हें निर्धारित मुर्गा मार्केट में शिफ्ट करने हेतु बताया है एवं नगर में आवारा सुअर घूम रहे हैं उन्हें नगरपरिषद के माध्यम से व्यवस्थित करवाने का अनुरोध किया है । मीटिंग में मिलजुल कर त्यौहार मनाने पर चर्चा हुई । बैठक में बड़ी संख्या में जन प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, पत्रकार उपिस्थत रहे।