सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट
सांची जनपद की ग्राम पंचायत चिरहोली 41 के सरपंच शरद पाराशर को मध्यप्रदेश सरपंच संघ का प्रदेश उपाध्यक्ष निर्वाचित किया गया है।सरपंच शरद पाराशर को मध्यप्रदेश सरकार के राज्यमंत्री राम खिलावन पटेल की उपस्थिति में हुई मध्यप्रदेश सरपंच संघ की चुनाव प्रक्रिया में सरपंच संघ का प्रदेश उपाध्यक्ष निर्वाचित किया गया है। उनके प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर सलामतपुर के आसरा फ्रेंड्स क्लब के सदस्यों जिसमें अध्यक्ष चिंटू जैन, रघुवीर मीणा सरपंच रातातलाई, सुनील ठाकुर, रूपेंद्र पाल, पदम सिंह राजपूत, प्रताप रैकवार, सुनील पाराशर, रामबाबू सर, विकास बिल्लौरे, हल्के रेकवार, महेन्द्र सराठे, शिवम चौरसिया, मोनू बघेल, आशू शर्मा, गोविन्द राजपूत, अमित राजपुत, राहुल शर्मा, शिवम शाक्या, नर्वदा प्रसाद, चंद्रेश मालवीय, मुकेश बघेल आदि ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।