Let’s travel together.

राजस्व संग्रहण एवं कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में MPEB के चार जूनियर इंजीनयर निलंबित

0 115

- Advertisement -

भोपाल । मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा भोपाल रीजन के रायसेन वृत्त अंतर्गत बेगमगंज शहर वितरण केंद्र में पदस्थ सहायक प्रबंधक श्री संतलाल उईके, सोहागपुर संभाग अंतर्गत वितरण केंद्र शोभापुर में पदस्थ सहायक प्रबंधक श्री अजय सिंह एवं ग्वालियर रीजन के भिंड वृत्त के गोहद संभाग अंतर्गत कीरतपुरा वितरण केन्द्र में पदस्थ सहायक प्रबंधक श्री पियूष अतुलकर एवं गुना वृत्त अंतर्गत वितरण केन्द्र फतेहगढ़ में पदस्थ सहायक प्रबंधक श्री पी.आर.डेहरिया को राजस्व वसूली, बिलिंग दक्षता में कमी और कर्तव्य में लापरवाही तथा कर्तव्यों के निर्वहन में कोताही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक श्री गणेश शंकर मिश्रा ने सभी मैदानी अधिकारियों और कर्मचारियों को सचेत किया है कि राजस्व वसूली के कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने मैदानी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि राजस्व संग्रहण, बिलिंग दक्षता, बिलिंग संग्रहण दक्षता, सीआरपीयू (प्रति यूनिट नकद राजस्व वसूली) में वृद्धि की जाए तथा बिजली चोरी में प्रभावी अंकुश लगाया जाए और सकल तकनीकी वाणिज्यिक हानियों (एटीएण्डसी) में कमी लायी जाने के साथ ही महाप्रबंधक तथा उपमहाप्रबंधक द्वारा सतत मॉनिटरिंग की जाए। मुख्य महाप्रबंधक मैदानी क्षेत्रों के दौरे बढ़ाते हुए कार्यों की निरंतर समीक्षा करें। प्रबंध संचालक ने राजस्व संग्रहण के कार्यों में सख्ती बरतने के साथ ही कहा कि कर्तव्य में कोताही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

न्यूज सोर्स- मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड, भोपाल

Leave A Reply

Your email address will not be published.

ग्राम गुलगांव में कलेक्टर के निर्देश की की आबकारी पुलिस ने की कार्रवाई,अवैध शराब को किया जप्त     |     66 बुजुर्गों को कामाख्या शक्ति पीठ असम मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन के लिए हारफ़ूलों से स्वागत कर किया रवाना     |     एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने फूंका सीएम का पुतला:उज्जैन में नाबालिग से गैंगरेप की घटना पर फूटा कांग्रेसियों का गुस्सां     |     खेलो एम पी यूथ गेम्स की मशाल रैली सम्पन्न     |     गांव में शराब बंद करने वनगवा की महिलाओं ने सड़क पर आकर जताया विरोध     |     स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर चौधरी एवं जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश शर्मा ने किया प्रबुद्ध जन नागरिकों का शाल श्रीफल के साथ सम्मान     |     पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल के नेतृत्व पहुंचे राहुल गांधी की सभा में 5000 से अधिक कार्यकर्ता     |     दिवंगत पुलिसकर्मी के परिवारजनों की मदद के लिए आगे आया एसबीआई     |     सवारियां मना करती रहीं लेकिन शराब के नशे मेें धुत्त ड्रायवर ने पलटा दिया ऑटो, पांच घायल     |     TODAY:: राशिफल रविवार 01 अक्टूबर 2023     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811