-58 साल का प्रधान पाठक 14 साल की छात्रा से बोला सादे कपड़ों में तुम बहुत अच्छी लगती हो ओर करने लगा छेड़छाड़ पहुचा सलाखों के पीछे
सुरेन्द्र जैन धरसीवा
58 साल के एक प्रधान पाठक की अपने ही स्कूल की 14 वर्षीय छात्रा पर नियत खराब हो गई वह गुरु शिष्या के रिश्ते को भी भूल गया और कहने लगा सादे कपड़ों में तुम बहुत अच्छी लगती हो पुलिस ने छेड़छाड़ व पास्को एक्ट में आरोपी प्रधान पाठक को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल ये पूरा मामला धरसीवा थाना क्षेत्र की सिलयारी चौकी के अंतर्गत आने वाले ग्राम मोहदा का है
टीआई शिवेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि घटना 16 सितंबर की है आरोपी रुद्र कुमार वर्मा पिता स्व मोहन लाल वर्मा उम्र 58 साल निवासी वार्ड नम्बर17 तिल्दा थाना नेवरा सिलयारी के मोहदा गांव के शासकीय माध्यमिक शाला में प्रधान पाठक के पद पर पदस्थ हैं 16 सितंबर को उनके कक्ष में कक्षा आठवी की छात्रा पुस्तक लेने पहुची उस दिन छात्रा सादे कपड़ों में गई थी प्रधान पाठक ने छात्रा से कहा तुम सादे कपड़ों में बहुत अच्छी लगती हो छात्रा पर 58 वर्षीय प्रधान पाठक की नीयत ऐंसी डोली की वह गुरु शिष्या के पावित्र रिश्ते को भी भूल गए और छेड़छाड़ करने लगे डरी सहमी छात्रा भागकर घर आ गई और उसने स्कूल जाना ही छोड़ दिया जब छात्रा ने स्कूल जाना बन्द किया तो उसकी मां ने इसका कारण पूंछा तो डरी सहमी छात्रा ने मां को आपबीती सुनाई इसके बाद उन्होंने सिलयारी चौकी जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई
टीआई शिवेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि आरोपी प्रधान पाठक के खिलाफ भादवि की धारा 354 व पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861
Next Post