(सुनील सोन्हिया की रिपोर्ट)
भोपाल ।अभिनय मंच एवं फिल्म हब के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 9 सितंबर एवं 10 दिसंबर को दो दिवसीय ख्वाहिशे फेस्टिवल का आयोजन किया गया जिसके तहत थिएटर एवं पूर्व अभ्यास हॉल का उद्घाटन तथा दो दिवसीय नाट्य उत्सव एवं थियेटर वर्कशॉप रखी गई थी थियेटर वर्कशॉप में मुंबई से फिल्म एवं टीवी अभिनेता शेखर शुक्ला (टीवी सीरियल अनुपमा फेम)एवं अश्विन कौशल (फिल्म दामिनी फेम)ने मध्य प्रदेश के नवोदित कलाकारों को एवं डायरेक्शन की बारीकियां सिखाई, दोनों अभिनेताओं ने अभिनय की ट्रेनिंग लेने पर जोर दिया ताकि नवोदित कलाकार मुंबई के स्ट्रगल से बच सकें।

उक्त जानकारी देते हुए अभिनय मंच के संचालक अली खान ने बताया ख्वाहिशों का उद्देश नए कलाकारों को मंच प्रदान करना है जिससे कलाकार अपने सपनों को पंख दे सकते हैं ख्वाहिशों थियेटर फेस्टिवल में 2 दिन में चुन्नू अंकल, ए मां ओर ताजमहल का टेंडर नाटकों का सफल मंचन किया गया ।

इस फेस्टिवल में लगभग 800 से ज्यादा उभरते कलाकारों ने अपना फ्री इंट्रोडक्शन वीडियो बनवाया एवम वर्कशॉप में भाग लिया उक्त जानकारी देते हुए संचालिका शिखा भारद्वाज ने बताया की 9 सितंबर 2022 को पूर्व अभ्यास हाल का उद्घाटन अभिनेता शेखर शुक्ला ,सैयद जैद अली, जोहेब अली, नीरज मालवीय एवं मुमताज खान के द्वारा किया गया