Let’s travel together.

खरोरा पुलिस ने ला दी किसान के मायूस चेहरे पर मुस्कान,वाइक सहित दोनो लुटेरे गिरफ्तार

0 227

वृद्ध किसान से हुई थी 49हजार रुपए कि लूट

सुरेन्द्र जैन रायपुर

कहते हैं कानून के हाथ बहुत लंबे होते हैं पुलिस चाहे तो क्या नहीं कर सकती अपराधियो को जमीन से भी निकाल लाती है यह बात अलग हैं की यदि कोई सबकुछ जानते हुए भी न करना चाहे तो फिर कभी किसी मामले का पर्दाफाश नहीं हो पाता लेकिन खरोरा टीआई कानून के ऐंसे सच्चे रखबाले हैं की उन्होंने किसान के साथ हुई लूट के मामले में दिन रात एक कर अपराधियों को खोज ही निकाला और किसान के मायूस चेहरे पर मुस्कान ला दी खरोरा पुलिस की इस सफलता की चहुं ओर प्रशंसा हो रही है।


जानकारी के मुताबिक घटना 21 जनवरी की है जब अपनी खून पसीने की कमाई धान की जमा रकम को केशला गांव के निवासी वृद्ध किसान तीजराम देवांगन खरोरा सहकारी बैंक से निकालकर कर्जदारों को चुकाने जा रहे थे तभी दोपकर करीब 1 बजे रास्ते मे वाइक सवार दो लुटेरों ने उन्हें लूट लिया और उनके 49000 रुपये लेकर फरार हो गए घटना के बाद किसान का बहुत बुरा हाल था कर्जदारों का कर्ज कैंसे चुकाऊंगा पुलिस में जाऊं शायद पुलिस कुछ मदद करे और इसी आशा के साथ लूट का शिकार वृद्ध किसान रोते बिलखते पहुच गया खरोरा थाने जहां टीआई रमेश मरकाम ने किसान को हिम्मत दी उन्हे विश्वास दिलाया कि आप निश्चिंत रहें हम पूरी कोशिश करेंगे कि लुटेरे पकड़ा जाएं टीआई के आश्वासन पर किसान ने अपने आंसू पोंछे ओर रिपोर्ट दर्ज कराकर वह घर चला गया।
पुलिस ने वृद्ध किसान की रिपोर्ट पर अज्ञात वाइक सवार लुटेरों के खिलाफ अपराध क्रमांक 45/2022 धारा 356, 379, 394 भा.द.वि. के तहत मामला दर्ज किया।
48 घण्टे के भीतर पकड़े गए लुटेरे

टीआई खरोरा रमेश मरकाम ने 48 घण्टे के भीतर वृध्द किसान के 49 हजार रूपये लूटने वाले लुटेरों को वाइक सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की
ग्राम केशला निवासी वृध्द किसान तीजराम देवांगन पिता तातूराम देवांगन उम्र 86 साल के साथ 21 जनवरी की दोपहर लगभग 1बजे ग्राम खरोरा स्थित जिला सहकारी बैंक से 49000 रुपये निकालकर पैदल घर जाते समय अज्ञात आरोपीयो ने यह लूट की थी तिगड्डा चौक के पास की यह घटना थी
खरोरा टीआई रमेश मरकाम ने अपराध पंजीबध्द कर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर, एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री उद्यन बेहार से मार्गदर्शन प्राप्त किया और पतासाजी में जुट गए। उच्चाधिकारियों का मार्गदर्शन लेकर घटना स्थल के आसपास लगे सी.सी.टी.वी. फुटेज चेक करने पर संदिग्ध वाहन मोटर सायकल साईन क्रमांक सीजी 04 एल एच 0884 में लुटेरे भागते हुए दिखे। उक्त वाहन मोटर सायकल का आर.टी.ओ. कार्यालय से जानकारी प्राप्त कर वाहन स्वामी आरोपी जितेन्द्र सावरा निवासी ग्राम तुलसी से पूछताछ की उसने पुलिस को बताया कि अपने भतिजा ग्राम भाठापारा (हथबंध) सुखऊ सावरा के साथ ग्राम ओड़ान से नया बस स्टैण्ड खरोरा होते हुए ग्राम तुलसी जा रहे थे, वृध्द किसान को पैसा रखे देख नियत खराब होने से दोनो आरोपीगण सुखऊ सावरा पिता खेलावन सावरा उम्र 30 साल साकिन भाठापारा (हथबंध) मुंशी स्माईल वार्ड थाना भाठापारा शहर जिला बलौदाबाजार एवं 02. जितेन्द्र सावरा पिता स्व. रामप्रसाद सावरा उम्र 40 साल साकिन तुलसी वार्ड क्र. 05 थाना तिल्दा-नेवरा जिला रायपुर ने इस लूट को अंजाम दिया
लुटेरों ने लूट की रकम आपस मे बांट ली थी पुलिस ने आरोपी जितेन्द्र सावरा से बटवारा में से बचे हुए 20,300 रूपये एवं आरोपी सुखऊ सावरा से बटवारा के रकम में से सदर बाजार भाठापरा में खरीदे गये सोने के जेवर को जप्त किया। प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया ओर उन्हें जेल भेज दिया इस लूट का पर्दाफाश होने से किसान के मायूस चेहरे पर मुस्कान आ गई।

पर्दाफाश में इनकीं रही भूमिका

लूट का पर्दाफाश करने में खरोरा के निरीक्षक रमेश कुमार मरकाम, उप निरीक्षक जहीर अहमद, सहायक उप निरीक्षक अमित अंदानी, राजेन्द्र कुर्रे, परशु राम साहू, आरक्षक सुरेन्द्र सिंह, आरक्षक कुलदीपक वर्मा, आरक्षक गिरधर राम बंजारे का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण की तैयारियों के लिए कार्यशाला आयोजि     |     सांची के शमशान को नही मिल सकी सडक,दलदल से होकर गुजरती हे शवयात्राएं     |     पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रभात झा के निधन से भाजपा संगठन में शोक की लहर: अपूरणीय क्षति, अनमोल योगदान की सदैव रहेगी स्मृति     |     महामाया चौक सहित, कई कलोनियों में जलभराव, बीमाऱी हुई लाइलाज,विधायक जी के निवास के आसपास भी जलभराव     |     नाले में अधिक पानी आने से ऑटो बह गया चालक ने कूद कर बचाई जान,विद्यार्थियों को स्कूल छोड़कर वापस आ रहा था ऑटो     |     बाग प्रिंट कला: मध्य प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर,श्रीमती सिंधिया ने मध्यप्रदेश के हस्तशिल्पियों को सराहा     |     पौधे लगाने के बाद बची पॉलीथिन थेली को एकत्र कराकर बेचने से प्राप्त राशि से पौधों की रक्षा के लिए खरीदेंगे ट्री गार्ड     |     उप-मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने श्री प्रभात झा के निधन पर व्यक्त किया शोक, कहा राजनैतिक जगत और समाज के लिए अपूरणीय क्षति     |     मप्र भाजपा के पूर्व अध्यक्ष प्रभात झा का लम्बी बीमाऱी के बाद मेदांता अस्पताल में निधन     |     ग्राम अम्बाड़ी में गिरी कच्चे घर की दीवार बाल बाल बचा बड़ा हादसा     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811