सैकड़ों बच्चो ने उत्साह के साथ लिया भाग,इनाम पाकर खुश हुए बच्चे बोले जय गणेश
सी एल गौर
रायसेन। जिला मुख्यालय पर सगुन गार्डन में आयोजित की गई आओ बनाए मिट्टी के गणेश पिरतियोगीता में शहरभर के बच्चो ने उत्साह के साथ भाग लिया एवम् भगवान गणेश की अति सुन्दर मिट्टी की आकर्षक मूर्ति बनाकर तैयार की गई जिन्हें निहारते हुए मौजूद लोगो बच्चो कलाकारी की सराहना की एवम् उन्हें बधाई भी दी गई।उक्त कार्यक्रम अमरनाथ सेवा समिति रायसेन ने बच्चो का उत्साह बर्धन बढ़ाने के उद्देश्य से किया था।यह आयोजन नगर में पहली बार आयोजित किया गया जिसकी सराहना मौजूद लोगो ने की।मिट्टी के गणेश जी बनाओ प्रतियोगिता में सैकड़ों बच्चो ने अपनी कुशलता दिखाते हुए अति सुंदर मिट्टी की गणेश जी की मूर्तियां बनाकर आयोजकों का मन मोह लिया।

कार्यक्रम के अंत में समिति के पदाधिकारियों ने बच्चो का हौसला बढ़ा कर उन्हें सम्मानित किया गया। इस दौरान बच्चो के साथ आए उनके परिजन भी अप ने बच्चो कि कलाकारी देखकर खुश नजर आ रहे थे।कार्यक्रम के बाद बच्चे अपनी गणेश मूर्तियां घर ले गए इस तरह से कार्यक्रम बहुत सुन्दर रहा।इस पहल की सराहना नगरवासी भी करते देखे जा रहे हैं।