Let’s travel together.

आरईएस के कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री एवं उपयंत्री को दी विदाई

0 163

सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट

ग्रामीण यांत्रिकी अभियंता परिवार , एमपीआरडीईए जिला समिति रायसेन द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर विदाई दी गई। ईई आरईएस इंजी. भावेश अग्रवाल का पदोन्नति स्वरूप प्रतिनियुक्ति पर DGM NHAI बनने पर एवं इंजी. अशोक तिवारी सहायक यंत्री गैरतगंज का लोकायुक्त भोपाल में पदस्थापना होने पर तथा इंजी. प्रकाश चौहान उपयंत्री का पदोन्नति स्वरूप प्रतिनियुक्ति पर MPRRDA में AM के पद पर सीधी पदस्थ होने पर ग्रामीण यांत्रिकी अभियंता परिवार , एमपीआरडीईए जिला समिति रायसेन द्वारा फेयर वेल पार्टी संघमित्रा रिसार्ट सलामतपुर में कार्यक्रम आयोजित की गई।कार्यक्रम कि अध्यक्षता जिला सीईओ पीसी शर्मा द्वारा कि गई। कार्यक्रम में जिले के समस्त एसडीओ, सहायक यंत्री,उपयंत्री एवं ऑफिस स्टॉफ शामिल हुए।

कार्यपालन यंत्री भावेश अग्रवाल ने अपने संबोधन में जिले के समस्त अभियंताओं कि तारीफ करते हुए कहा है कि मुझे एक परिवार मिला था। रायसेन में सभी इंजीनियर्स बेस्ट है। मुझे गर्व है मेरे समस्त अभियंता बंधुओ पर तथा उद्बोधन में थोड़ा भावुक भी हुए।
जिला सीईओ पीसी शर्मा ने कहा कि जिले के सभी इंजीनियर्स में अपार क्षमताएं है।उसका पूर्ण रूप से उपयोग कर जिले को अव्वल लाने का प्रयास करें तथा भावेश जी के साथ काम कर निश्चिंतता रहती थी। जो हमेशा यादगार रहेगी। इंजीनियर के.के.जाटव द्वारा कार्यक्रम के अंत में आभार प्रकट स्वरूप जिला रायसेन कि अभियंता कि पूरी टीम कि और से स्थानांतरित हुए ईई, एई एवं उपयंत्री साथी के बेहतर भविष्य कि कामना करते हुए बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन राकेश गोयल द्वारा किया गया। तथा
कार्यक्रम में उपस्थित हुए ईई सुभाष गोस्वामी, MPRDEA के जिलाध्यक्ष एसडीओ जितेंद्र अहिरवार, MPRDEA के सचिव नरेश ठाकरे सहित एसडीओ सचेंद्र चिड़ार, सहायक यंत्री के.के. गुप्ता, उपयंत्री इंजी.के.के.जाटव, छविकान्त शर्मा, अपेक्षा राय, आकांक्षा अग्रवाल, रोहित राजपूत, रामलाल मंडराई, जयपाल बनवारी, अरुण पवार,सुमित प्रताप सिंह, सतीश अग्रवाल, उमाकांत आर्य, वीना श्रीवास्तव, नीलम सेन, सूरजभान सिंह, अंकित यादव, राममिलन पटेल, बिहारी लाल अहिरवार, राकेश गोयल, अंकित मेवाड़ा, बसंत जी, राठोरिया, ललित बैरागी, हरिराम बाबू आदि उपस्थित हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

कृषक सेवा सहकारी समिति में एक पेड मां के नाम अभियान     |     कुछ अलग अंदाज में निकली एचपी स्कूल की झांकी     |     करंट लगने से 13 साल के किशोर की मौत,पटेल नगर इलाके में हुआ हादसा मौत     |     प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था  दीवानगंज में किया गया पौधारोपण     |     TODAY :: राशिफल बुधवार 18 सितम्बर 2024     |     पत्रकार बीमा योजना में बीमा कंपनी द्वारा प्रीमियम की दरों में की गई वृद्धि का भार राज्य सरकार उठाएगी- मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव     |     बक्सवाहा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया भगवान विश्वकर्मा पूजन उत्सव     |     अनन्त चतुर्दशी पर हुआ गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन     |     जागरूकता ही रोक सकती है रैगिंग,सांची विश्वविद्यालय में विशेष व्याख्यान     |     थानेदार आदिवासी से बोला ,चल वे सबके पैर छूकर माफी माँग     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811