Let’s travel together.

120 रुपये किलो में घरेलू गैस की जा रही प्राइवेट सिलेंडरों में ट्रांसफर

0 87

होम डिलीवरी की आड़ में एजेंसी संचालक अल्टी पल्टी करने वालों को दे रहे भरपूर घरेलू सिलेंडर
खबर से बौखलाकर पत्रकारों को भी देते हैं धमकियां
सुरेन्द्र जैन धरसीवा

घरेलू गैस सिलेंडरों की गैस खुलेआम प्राइवेट सिलेंडरों ओर व्यावसायिक सिलेंडरों में 120 रुपये किलो में ट्रांसफर करने का गोरख धन्धा थमने का नाम नहीं ले रहा कुछ एजेंसी संचालक होम डिलीवरी के नाम पर अल्टी पल्टी करने वालों को भरपूर मात्रा में घरेलू सिलेंडर पहुचा पहुचाकर दे रहे हैं कुछ दिन पहले खबर चलाने पर इस गोरखधंधे से जुड़े एक व्यक्ति ने एक पत्रकार तक को धमकी दे डाली।
जानकारी के मुताबिक धरसीवा क्षेत्र के सांकरा जेकेवीडियो हाल क्षेत्र वार्ड क्रमांक 20 निमोरा मार्ग एवं सांकरा चोक से सोण्डरा मुख्य मार्ग पर करीब आधा दर्जन स्थानों पर खुलेआम घरेलू सिलेंडरों की गैस 120 रुपये किलो में प्रतिबंधित खतरनाक माने जाने वाले प्राइवेट 5 किलो के सिलेंडरों में गैस ट्रांसफर की जाती है साथ ही बम की श्रेणी में आने वाले इन 5 केजी के निजी सिलेंडरों के ऊपर चूल्हा लगाकर उनमे दो तीन किलो गैस डालकर लगभग डेढ़ हजार रुपये कीमत में बेचा जाता है इस गोरखधंधे में लिप्त लोग उधोगो में काम करने वाले लेबर ठेकेदारों से सेटिंग कर ठेकेदारों के माध्यम से उनकी लेबर को उपलब्ध कराते हैं इतना ही नहीं लेबर ठेकेदार अपनी लेबर को राशन एवं गैस लकड़ी आदि खरीदने नगद राशि न देकर उनसे अपनी कमीशन बंधी वाली दुकान से उधार राशन वर्तन जूता चप्पल गैस आदि उधारी दिलाते हैं इससे संबंधित दुकानदार मनमाना रेट भी लगाता है और गैस भी उसी दुकान से लेना पड़ती है लेबर चाहकर भी सरकारी तेल कंपनियों के गैस सिलेंडर नहीं खरीद पाती और मजबूरन ठेकेदार द्वारा बताई दूकानों से ही उन्हें खतरनाक प्रायवेट सिलेंडर खरीदना पड़ता है ।

होम डिलीवरी के नाम पर पहुचाएं जाते हैं घरेलू सिलेंडर
जिन गैस एजेंसियों के पास उज्ज्वला के कनेक्शन हैं उनमे से कुछ एजेंसियों के संचालक होम डिलीवरी के नाम पर लगभग तीस चालीस घरेलू सिलेंडर डिलेवरी वाहन में भरकर पहुचाते हैं और यहां होम डिलीवरी उपभोक्ताओं के घर पहुचाकर तो नहीं देते बल्कि एक निश्चित दुकान में उतरवाकर चले जाते हैं जहां से दिनभर यह घरेलू सिलेंडर प्राइवेट सिलेंडरों में गैस ट्रांसफर करने वालों के अड्डों पर सप्लाई होते रहते हैं बीते दिनों गैस के इस गौरखधंधे के खिलाफ खबर चलाने के बाद बौखलाए एक अवैध कारोबारी ने स्थानीय पत्रकार को भी धमकी दी जिसकी शिकायत उसने पुलिस थाने में भी की है।


घरेलू से व्यवसायिक 19 किलो में भी करते है गैस ट्रांसफर
सांकरा जेके विडियोहाल क्षेत्र वार्ड क्रमांक 20 निमोरा मार्ग एवं सांकरा सोण्डरा मुख्य मार्ग पर करीब आधा दर्जन स्थानों पर घरेलू सिलेंडरों से व्यवसायिक 19 किलो एवं 5 किलो ग्राम के व्यवसायिक सिलेंडरों में भी 120 रुपये किलो की दर से गैस ट्रांसफर की जाती है जिससे तेल कंपनिययो के व्यवसायिक सिलेंडरों की सप्लाई भी भारी प्रभावित होती है।


होम डिलीवरी का मतलब घर पहुचाकर दें घरेलू सिलेंडर
खाद्य निरीक्षक श्रद्धा चौहान ने बताया कि होम डिलीवरी का मतलब उपभोक्ता के घर पहुचाकर सिलेंडर देना होता है यदि होम डिलीवरी के नाम पर तीस चालीस घरेलू सिलेंडर कोई किसी दुकान में रखता है और घरेलू सिलेंडरों से प्राइवेट सिलेंडरों में गैस ट्रांसफर का गौरखधंधा होता है तो उच्चाधिकारियों से मार्गदर्शन लेकर टीम बनाकर कार्यवाही की जाएगी

Leave A Reply

Your email address will not be published.

साँची में आयोजित रामलीला में रामलीलाओ का चित्रण     |     ग्राम पंचायत गुलगांव मे आयोजित हुआ जनकल्याण शिविर     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 डोलाघाट पर दो कार आपस में भिड़ी     |     आज भक्तिभाव से मनेगी संत शिरोमणी गुरु घासीदाम बाबा की 268 वी जयंती     |     नशे में धुत महिला ने पुलिस थाना के सामने दूध मुही बच्ची के साथ लगाई खुद को आग     |     शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन     |     सिख प्रीमियर लीग 2024 का आज  समापन     |     नहर का ओवरफ्लो का पानी किसान के खेत में घुसा फसल हुई बर्बाद     |     ग्राम झिरी में बेतवा नदी के उद्गम स्थल पर स्वास्थ्य राज्यमंत्री तथा  जनप्रतिनिधियों ने की पूजा-अर्चना     |     पतंजलि  के  ब्रांड “रुचि स्टार” के नाम और लोगो की कॉपी कर मिलते जुलते फर्जी नाम एसटीआर गोल्ड के नाम से तेल निर्माण करने वाली कंपनी का भांडा फोड़     |     पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में मनाया गया मिनी स्पोर्ट्स डे     |     मतदान प्रक्रिया को पूरी पारदर्षिता एवं निष्पक्षता से कराई जाए-अजय सिंह आयुक्त राज्य निर्वाचन     |      नगर परिषद में प्रयागराज मे निधन हुए श्रद्धालुओं को दी श्रद्धांजलि     |     उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने श्री 108 विद्यासागर जी महाराज की प्रथम समाधि स्मृति दिवस पर दी श्रद्धांजलि     |     सुपर स्पेशलिटी अस्पताल रीवा में पेसमेकर क्लीनिक का उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने किया शुभारंभ     |     साइकल से नर्मदा परिक्रमा कर लौटे  आनंद भट्ट का मंत्रालय संघ द्वारा किया गया सम्मान     |     भारत की एतिहासिक विरासत और गौरवशाली सांस्कृतिक परम्परा से रुबरू हुए भेल कालेज के विद्यार्थी     |     सेमरा के गायत्री मंदिर में चल रही भागवत कथा      |     महाकुंभ भगदड़ में मृतका के परिजनों को मिली सहायता राशि,तहसीलदार ने घर पहुंचकर सौंपे चैक     |     स्वामी विवेकानंद शासकीय अग्रणी महाविद्यालय नवागत प्राचार्य डॉ, किशोर जॉन ने किया पदभार ग्रहण     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811