जन प्रतिनिधियो व आमजन के सहयोग से नगर विकास की नई इबादत लिखी जाएगी-रेशु विभोर नायक
किन्हीं कारणो के चलते वार्ड क्रमांक 10 व 13 के पार्षद कार्यक्रम में शामिल नही हो सके
रिपोर्ट देवेश पाण्डेय सिलवानी रायसेन
नगर परिषद कार्यालय में नव निर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व पार्षदो का शपथ ग्रहण कार्यक्रम बुधवार को दोपहर के समय सक्षिप्त कार्यक्रम आयोजित कर संपन्न किया गया। यहां पर भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय शुक्ला, कांग्रेस नगर अध्यक्ष इमरान खान, बरिष्ठ भाजपा नेता संजय मस्ताना, शालिगराम सोनी, सुरेश यादव, गिरजीस चौरसिया,जयबाबू जैन, श्याम साहू, विभोर नायक आदि विशेष रुप से मौजूद रहे। किन्हीं कारणो के चलते वार्ड क्रमांक 10 व 13 के पार्षद कार्यक्रम में शामिल नही हो सके ।
शपथ ग्रहण के पश्चात संबोधन में नप अध्यक्ष रेशु विभोर नायक ने कहा कि जन प्रतिनिधियो, पार्षदो,नागरिको के सहयोग से नगर विकास की नई इबादत लिखी जाएगी। सबका साथ नगर का विकास के मूल मंत्र के साथ नगर का बेहतर विकास हो। इसके हर संभव प्रयास किए जाएगे। इसके अतिरिक्त उन्होने बताया कि कार्य योजना बना कर आवश्यकता अनुसार वार्डो में बगैर किसी भेदभाव के निर्माण कार्य कराए जाएगें। राजनैतिक शत्रुता व दलगत राजनीति से अलग हट कर नगर विकास ही सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगा।
प्रारंभ में सीएमओ की अनुमति से नप कर्मचारी देवेंद्र रघुवंशी के द्वारा निर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सभी पार्षदो को सत्य, निष्ठा की शपथ दिलाई। कार्यक्रम को भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय शुक्ला, सीएमओ सुनील कुमार जैन ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन एडवोट राकेश नेमा के द्वारा किया गया । जवकि आभार माना सीएमओ सुनील कुमार जैन ने । यहां पर नप अध्यक्ष के द्वारा कन्या पूजन की गई। इस मौके पर ओमकार शर्मा, जहूर मंसूरी, नारायण यादव सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, मीडियाकर्मी व कार्यालयीन कर्मचारी आदि मौजूद रहे।