Let’s travel together.

प्रतिदिन पशु पक्षियों के लिए आहार पर्यावरण सहित सेवा के क्षेत्र में समाज को प्रेरणा देने का कार्य कर रहा है मुक्तिधाम -डॉ प्रीति कौर

0 133

विदिशा। शहर का मुक्तिधाम जो पर्यावरण का ऐसा अनूठा संगम हो चुका है तो वही सेवा कार्यों के लिए पर्याय बन चुका है ऐसा पर्यावरण एवं सेवा कार्यों के लिए प्रेरित करने वाला मुक्तिधाम मैंने इससे पहले और ऐसी सेवाएं कहीं नहीं देखी।

उक्त उद्गार शहर की जाने मानी सीनियर डेंटिस्ट सर्जन डॉ प्रीति कौर ने अपने जन्मदिन पर कहे। उन्होंने आगे कहा कि मेरे जीवन का यह पहला जन्मदिन है जहां मैं मुक्तिधाम में पौधारोपण कर रही हूं। डॉक्टर प्रीति कौर ने आगे कहा कि हमारे मन में मुक्तिधाम की एक अलग छवि रहती है लेकिन यहां आकर तो मैं देखकर दंग रह गई कि इतनी विशाल क्षेत्र में लगभग प्रतिदिन पौधारोपण होता है और उनकी 365 दिन देखभाल होती है ऐसा अनूठा कार्य मेरी जीवन का यह पहला है।

मैं चिकित्सा क्षेत्र में इंदौर उज्जैन अनेक स्थानों पर रही लेकिन अपने शहर के मुक्तिधाम को देखकर मैं गर्व की अनुभूति महसूस कर रही हूं। इसके लिए मुक्ति धाम सेवा समिति के सचिव मनोज पांडे के समर्पण को मैं साधुवाद देती हूं। कार्यक्रम के दौरान संस्था सचिव मनोज पांडे ने कहा कि जन्मदिन वैवाहिक वर्षगांठ अपने परिजनों की याद में पौधारोपण करना अब शहर की एक परंपरा सी बन चुकी है लोग जब तक यहां आकर पौधारोपण नहीं कर लेते तब तक उन्हें ऐसा लगता है कि कुछ कार्य अधूरा रह गया और आज उसी का परिणाम है कि मैं 365 दिन यहां के सेवा कार्यों में लगा रहता हूं। इस अवसर पर चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रमुख रवि तलरेजा ने कहा कि हम जैसे लोगों के लिए और पर्यावरण के क्षेत्र में मुक्तिधाम ना केवल प्रेरणा दे रहा है बल्कि समाज की बेहतरी के लिए सेवा कार्यों की अनूठी श्रंखला अद्भुत है।

कार्यक्रम के दौरान डॉ प्रीति कौर ने बोधि वृक्ष के दर्शन किए एवं मुक्तिधाम के पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया। इस अवसर पर उन्होंने काग उद्यान में पक्षियों को दाना पानी कराया। कार्यक्रम के दौरान अंजीर के पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर मुक्तिधाम सेवा समिति के सचिव मनोज पांडे डेंटिस्ट सर्जन डॉ प्रीति कौर चेंबर ऑफ कॉमर्स के रवि तलरेजा संतोष गुप्ता करण सिंह दांगी विमलेश सक्सेना नीलेश अग्रवाल हरिओम शर्मा सत्यम ताम्रकार आदि मौजूद थे।

न्यूज सोर्स- मनोज पांडे सचिव मुक्ति धाम सेवा समिति विदिशा

Leave A Reply

Your email address will not be published.

दीवानगंज और सेकेंडरी स्कूल सलामतपुर में कैरियर गाइडेंस सेशन परामर्श सत्र का आयोजन      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत  शिविर आयोजित     |     संभाग स्तरीय माध्यमिक शाला मुड़िया खेड़ा की छात्रा इकरा ने किया द्वितीय स्थान प्राप्त      |     बिना हेलमेट बाइक चला रहे भाजपा विधायक के भाई को पुलिस ने रोका, हुई तीखी नोकझोंक, वीडियो वायरल     |     लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मारने वाले आरोपी को 2 वर्ष की सजा व एक हजार रूपये का जुर्माना     |     सगठन व सेवा के 100 वर्ष पूर्ण होने पर विशाल हिंदू सम्मेलन जुलूस के साथ संपन्न     |     29 वी मां माही पंचकोशी पदयात्रा प्रारम्भ     |     गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार बाबा बुड्ढा साहिब जी  में हुआ विशाल लंगर     |     कायाकल्प अभियान के तहत दल ने अस्पतालों का किया निरीक्षण      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत शिविर आयोजित     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811