दमोह से धीरज जॉनसन
विश्व प्रसिद्ध जैन तीर्थ सिद्ध क्षेत्र कुंडलपुर में मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री नरेन्द्र कुमार जैन का आगमन हुआ, कुंडलपुर में रात्रि विश्राम किया। शनिवार को प्रात: कुंडलाकार पहाड़ी स्थित बड़े बाबा के विशाल मंदिर में पूज्य बड़े बाबा के दर्शन किए ।बड़े बाबा के मंदिर का अवलोकन किया एवं मंदिर में की गई नक्काशी कार्यों की सराहना की।
इस अवसर पर न्यायमूर्ति श्री जैन ने पूज्य बड़े बाबा का अभिषेक एवं शांति धारा की साथ ही छत्र -चंवर चढ़ाने एवं आरती करने का सौभाग्य अर्जित किया। न्यायमूर्ति श्री जैन के साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मधुबाला जैन एवं मानव अधिकार आयोग में उप सचिव श्री सुनील कुमार जैन भी साथ पधारे।
इस अवसर पर कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी अध्यक्ष चंद्र कुमार सराफ, उपाध्यक्ष देवेंद्र सेठ, महामंत्री चौधरी रूप चंद जैन, समन्वयक इंजीनियर आरके जैन, मंत्री अनिल मम्मा, प्रचार मंत्री जयकुमार जैन जलज ,स्थाई आमंत्रित समिति सदस्य विपुल जैन एडवोकेट, पुरुषोत्तम जैन आदि ने न्यायमूर्ति श्री एन के जैन का शाल ,श्रीफल ,स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान अभिनंदन किया। उपसचिव श्री जैन का भी सम्मान कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा किया गया। दोपहर में मानव अधिकार आयोग अध्यक्ष श्री जैन ने कुंडलपुर से भोपाल की ओर प्रस्थान किया।
न्यूज स्रोत:धीरज जॉनसन