धीरज जॉनसन
दमोह:जिला अस्पताल के तत्वावधान में एचआईवी/एड्स के जागरूकता हेतु पीजी कॉलेज में प्राचार्य डॉ केपी अहिरवार के दिशानिर्देश एवं डॉ गौरव जैन,जिला क्षय अधिकारी के मार्गदर्शन में एनएसएस यूनिट के सहयोग से ऑनलाइन ‘आइकोनिक वीक उत्सव’आयोजित किया गया जिसमें कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया, जिसमें फेस पेंटिग्स में अजय ने प्रथम औऱ सृष्टि गुप्ता ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।निबंध प्रतियोगिता में रानी प्रथम,अजय द्वितीय और पूजा तृतीय स्थान पर रहे व पोस्टर प्रतियोगिता में रानी प्रथम और पूजा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया जिन्हें कॉलेज के प्राचार्य डॉ केपी अहिरवार द्वारा पुरुस्कृत किया गया इस अवसर पर डॉ पीके बिदौलिया,एनएसएस अधिकारी डॉ एमएम महंत,डॉ अनिल जैन, धीरज जॉनसन, छात्र-छात्राओं सहित वरिष्ठ प्राध्यापक, कर्मचारियों की उपस्थिति रही।
न्यूज स्रोत:डॉ अनिल जैन