सुरेन्द्र जैन धरसीवा
सांकरा के ग्रामीणो द्वारा ग्राम पंचायत में विभन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौपने के बाद सरपंच श्रीमती वर्षा शर्मा व जनपद सदस्य राजेश वर्मा ने ग्रामीणो को आश्वस्त किया कि उनकी मांगों को जल्द पूरा किया जाएगा।
दरअसल सांकरा के ग्रामीणों ने सोमवार को ग्राम पंचायत में सरपंच श्रीमती वर्षा शर्मा को ज्ञापन सौपकर मांग की थी कि सभी वार्डों में नालियां व गंदगी की साफ सफाई कराई जाए,गांव में ओपन जिम व गौठान का निर्माण कराया जाए सभी वार्डों में स्ट्रीट लाइट की समुचित व्यवस्था हो एवं उपस्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था हो इसके अलावा ग्रामीण बेरोजगारों को उधोगों में योग्यता अनुसार नोकरी दिलाई जाए
ग्रामीणो की मांगों को गंभीरता पूर्वक सुनने के बाद मंगलबार को पुनः ग्रामीणो के साथ सरपंच पंच व जनपद सदस्य राजेश वर्मा की ग्राम पंचायत में बैठक हुई बैठक में चर्चा उपरांत जनपद सदस्य राजेश वर्मा व सरपंच श्रीमती वर्षा शर्मा ने जल्द से जल्द ग्रामीणो की मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया।