सांची रायसेन से देवेंद्र तिवारी
लगातार दो दिनों से हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ तो वहीं आज श्रावण मास के दूसरे सोमवार को मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ती दिखाई दी सुबह से ही मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा तथा जलाभिषेक के साथ ही पूजा अर्चना कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे तथा सारा दिन मंदिरों पर भजन कीर्तन में भक्तों की खासी भीड़ लगी रही । नगर के प्रसिद्ध शिवमन्दिर चौराहे पर मंदिर में दिनभर भजन कीर्तन कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे । यहां भी भक्तों की भीड़ लगी रही ।