हाथरस। उत्तर प्रदेश के हाथरस में आज सुबह मध्यप्रदेश के सात कांवड़ियों की मौत हो गई और कई बुरी तरह से घायल हो गए। ये सभी कांवड़िये हरिद्वार से कांवड़ लेकर ट्रक से ग्वालियर जा रहे थे। जहां दुर्घटना में 7 कांवडियों की मौत हो गई.
कांवड़ियों का एक जत्था हरिद्वार से ग्वालियर वापस जा रहा था। दुर्घटना में 7 कांवडियों की मृत्यु हुई है और एक की स्थिति नाजुक है। मामले में कार्रवाई की जा रही है। वाहन के बारे में जानकारी मिली है और बहुत जल्द आरोपी पकड़ा जाएगा। बताया जा रहा है कि हाथरस के सादाबाद थाना क्षेत्र में कांवड़िये चलती ट्रक से नीचे गिर गए।