Let’s travel together.

सिलतरा की घनकुल स्टील में फिर हादसा दो माह में चौथी मौत जिम्मेदार कौन

0 74

- Advertisement -

-घँटों चला हंगामा तब कहीं मृतक के परिजनों को पन्द्रह लाख देने हुए राजी
-12 घण्टे मजदूरी पेमेंट 300 ईएसआईसी का अता पता नहीं

सुरेन्द्र जैन धरसीवा

ओधोगिक क्षेत्र सिलतरा की घनकुल स्टील फेक्ट्री में गुरुवार शुक्रवार की दरम्यानी रात फिर हादसा हुआ जिसमें श्रमिक की दर्दनाक मौत हो गयी बीते दो माह के भीतर तीसरी घटना घनकुल स्टील में हुई जिसमें 4 श्रमिको की जीवन लीला समाप्त हो चुकी है आख़िर इसके लिए जिम्मेदार कौन है।

देर रात रौंदा कंपनी के हाइवा ने
ओधोगिक क्षेत्र सिलतरा के फेस 2 में स्थित धनकुल स्टील में हादसा देर रात हुआ कंपनी के अंदर श्रमिक भानुराम दिवाकर अपनी ड्यूटी कर रहा था उसकी नाइट ड्यूटी थी इसी दौरान फेक्ट्री के काम मे लगे हाइवा वाहन ने उसे रौंद दिया जिससे उसकी मौत हो गई मृतक भानु राम दिवाकर उम्र 35 वर्ष छत्तीसगढ़ के ही बेरला क्षेत्र का निवासी था और रोजाना की तरह ड्यूटी पर आया था कि इसी दौरान देर रात यह घटना हुई

नही गए श्रमिक काम पर किया घँटों हंगामा
घटना से आक्रोशित मृतक के साथी श्रमिको ने हड़ताल कर दी और सुबह से ही इंसाफ की मांग को लेकर फेक्ट्री के बाहर हंगामा करने लगे सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुच गई मृतक साथियों का कहना था कि मृतक के के दो छोटे-छोटे बच्चे इस घटना से अनाथ हो गए हैं उनकी परवरिश कैसे होगी उचित मुआवजा दिया जाए ओर परिवार को पेंशन दी जाए।

दो माह में चौथी मौत
घनकुल स्टील फेक्ट्री में यह कोई पहला हादसा नहीं है इसके पूर्व 3 मई को एक जेसीबी के टॉयर में हवा भरते वक्त ब्लॉस्ट होने से दो श्रमिको की दर्दनाक मौत हुई थी ईंसके बाद लोहा ऊपर गिरने से एक अन्य श्रमिक की भी मौत हुई थी बीते दो माह में तीन हादसों में घनकुल स्टील में 4 श्रमिकों की मृत्यु हो चुकी है।

12 घण्टे की मजदूरी 300 न ईएसआईसी न कोई सुरक्षा
घनकुल स्टील में ठेकेदार के अधीन काम कर रहे श्रमिको ने बताया कि उन्हें 12 घण्टे की मजदूरी 300 रुपये मिलती है हालांकि कंपनी 350 देना दर्शाती है लेकिन 50 रुपए श्रमिको को वाहन से लाने ले जाने का खर्च काटकर मात्र 300 रुपये ही मजदूरों को दिए जाते है इसके अलावा फेक्ट्री प्रबंधन द्वारा मजदूरो को सुरक्षा उपकरण भी उपलध नहीं कराए जाते

Leave A Reply

Your email address will not be published.

ग्राम गुलगांव में कलेक्टर के निर्देश की की आबकारी पुलिस ने की कार्रवाई,अवैध शराब को किया जप्त     |     66 बुजुर्गों को कामाख्या शक्ति पीठ असम मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन के लिए हारफ़ूलों से स्वागत कर किया रवाना     |     एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने फूंका सीएम का पुतला:उज्जैन में नाबालिग से गैंगरेप की घटना पर फूटा कांग्रेसियों का गुस्सां     |     खेलो एम पी यूथ गेम्स की मशाल रैली सम्पन्न     |     गांव में शराब बंद करने वनगवा की महिलाओं ने सड़क पर आकर जताया विरोध     |     स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर चौधरी एवं जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश शर्मा ने किया प्रबुद्ध जन नागरिकों का शाल श्रीफल के साथ सम्मान     |     पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल के नेतृत्व पहुंचे राहुल गांधी की सभा में 5000 से अधिक कार्यकर्ता     |     दिवंगत पुलिसकर्मी के परिवारजनों की मदद के लिए आगे आया एसबीआई     |     सवारियां मना करती रहीं लेकिन शराब के नशे मेें धुत्त ड्रायवर ने पलटा दिया ऑटो, पांच घायल     |     TODAY:: राशिफल रविवार 01 अक्टूबर 2023     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811