Let’s travel together.

सिलतरा की घनकुल स्टील में फिर हादसा दो माह में चौथी मौत जिम्मेदार कौन

0 95

-घँटों चला हंगामा तब कहीं मृतक के परिजनों को पन्द्रह लाख देने हुए राजी
-12 घण्टे मजदूरी पेमेंट 300 ईएसआईसी का अता पता नहीं

सुरेन्द्र जैन धरसीवा

ओधोगिक क्षेत्र सिलतरा की घनकुल स्टील फेक्ट्री में गुरुवार शुक्रवार की दरम्यानी रात फिर हादसा हुआ जिसमें श्रमिक की दर्दनाक मौत हो गयी बीते दो माह के भीतर तीसरी घटना घनकुल स्टील में हुई जिसमें 4 श्रमिको की जीवन लीला समाप्त हो चुकी है आख़िर इसके लिए जिम्मेदार कौन है।

देर रात रौंदा कंपनी के हाइवा ने
ओधोगिक क्षेत्र सिलतरा के फेस 2 में स्थित धनकुल स्टील में हादसा देर रात हुआ कंपनी के अंदर श्रमिक भानुराम दिवाकर अपनी ड्यूटी कर रहा था उसकी नाइट ड्यूटी थी इसी दौरान फेक्ट्री के काम मे लगे हाइवा वाहन ने उसे रौंद दिया जिससे उसकी मौत हो गई मृतक भानु राम दिवाकर उम्र 35 वर्ष छत्तीसगढ़ के ही बेरला क्षेत्र का निवासी था और रोजाना की तरह ड्यूटी पर आया था कि इसी दौरान देर रात यह घटना हुई

नही गए श्रमिक काम पर किया घँटों हंगामा
घटना से आक्रोशित मृतक के साथी श्रमिको ने हड़ताल कर दी और सुबह से ही इंसाफ की मांग को लेकर फेक्ट्री के बाहर हंगामा करने लगे सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुच गई मृतक साथियों का कहना था कि मृतक के के दो छोटे-छोटे बच्चे इस घटना से अनाथ हो गए हैं उनकी परवरिश कैसे होगी उचित मुआवजा दिया जाए ओर परिवार को पेंशन दी जाए।

दो माह में चौथी मौत
घनकुल स्टील फेक्ट्री में यह कोई पहला हादसा नहीं है इसके पूर्व 3 मई को एक जेसीबी के टॉयर में हवा भरते वक्त ब्लॉस्ट होने से दो श्रमिको की दर्दनाक मौत हुई थी ईंसके बाद लोहा ऊपर गिरने से एक अन्य श्रमिक की भी मौत हुई थी बीते दो माह में तीन हादसों में घनकुल स्टील में 4 श्रमिकों की मृत्यु हो चुकी है।

12 घण्टे की मजदूरी 300 न ईएसआईसी न कोई सुरक्षा
घनकुल स्टील में ठेकेदार के अधीन काम कर रहे श्रमिको ने बताया कि उन्हें 12 घण्टे की मजदूरी 300 रुपये मिलती है हालांकि कंपनी 350 देना दर्शाती है लेकिन 50 रुपए श्रमिको को वाहन से लाने ले जाने का खर्च काटकर मात्र 300 रुपये ही मजदूरों को दिए जाते है इसके अलावा फेक्ट्री प्रबंधन द्वारा मजदूरो को सुरक्षा उपकरण भी उपलध नहीं कराए जाते

Leave A Reply

Your email address will not be published.

TODAY :: राशिफल शनिवार 27 जुलाई 2024     |     जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण की तैयारियों के लिए कार्यशाला आयोजि     |     सांची के शमशान को नही मिल सकी सडक,दलदल से होकर गुजरती हे शवयात्राएं     |     पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रभात झा के निधन से भाजपा संगठन में शोक की लहर: अपूरणीय क्षति, अनमोल योगदान की सदैव रहेगी स्मृति     |     महामाया चौक सहित, कई कलोनियों में जलभराव, बीमाऱी हुई लाइलाज,विधायक जी के निवास के आसपास भी जलभराव     |     नाले में अधिक पानी आने से ऑटो बह गया चालक ने कूद कर बचाई जान,विद्यार्थियों को स्कूल छोड़कर वापस आ रहा था ऑटो     |     बाग प्रिंट कला: मध्य प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर,श्रीमती सिंधिया ने मध्यप्रदेश के हस्तशिल्पियों को सराहा     |     पौधे लगाने के बाद बची पॉलीथिन थेली को एकत्र कराकर बेचने से प्राप्त राशि से पौधों की रक्षा के लिए खरीदेंगे ट्री गार्ड     |     उप-मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने श्री प्रभात झा के निधन पर व्यक्त किया शोक, कहा राजनैतिक जगत और समाज के लिए अपूरणीय क्षति     |     कांजी हाउस में 3 दिन भूख से तड़प करीब सौ गौवंश     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811