खेत की मेढ़ पर पेड़ के नीचे बारिश के दौरान खड़ा था किसान अचानक गिरी बिजली
शिवलाल यादव
रायसेन।जिले की कोतवाली थाने के तहत पुरा मुंगावली में किसान केशर सिंह उर्फ तेजराम ठाकुर उम्र लगभग 49 वर्ष की शुक्रवार को दोपहर लगभग डेढ़ बजे खेत की मेढ़ पर बारिश के दौरान पेड़ के नीचे खड़े हो गए।तभी मूसलाधार बारिश के दौरान बादलों की तेज गर्जना के बाद आसमानी बिजली गिर जाने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।इस दौरान उनके खेत में मजदूर धान की गड़ों में पौधों की रोपाई कर रहे थे।कोतवाली पुलिस ने बताया कि मृतक किसान केशर सिंह ठाकुर नगर रायसेन के वार्ड10 में भी मकान है।मौके पर पहुंचे पुलिस अफसरों द्वारा शव का पंचनामा बनाकर पीएम के लिए शव को जिला अस्पताल की मरचुरी में रखवा दिया गया।