विनोद साहू
बाड़ी रायसेन । बुधवार की सुबह वन विभाग की टीम ने भैसाया ग्राम में ज्वाला प्रसाद विश्वकर्मा व वीरेन्द्र विश्वकर्मा के घर पर धावा बोला और ज्वाला प्रसाद विश्वकर्मा के घर से 57 नग चरपट व वीरेन्द्र विश्वकर्मा के घर से 30 नग ईमारती लकड़ी से बनी चरपटें व तीस नग वने दरवाजे जब्त की कार्यवाही की और बताया कि यह कार्यवाही मुखविर की सूचना पर की लकड़ी अधिक होने से बाड़ी से ही एक पिकअप किराए पर बुलाकर वन विभाग लाई गई .यह जानकारी वन विभाग के रेंजर तिलक सिंह रायपुरिया ने दी ।
वन विभाग की कार्यवाही संदेश के घेरे में
जैसे ही हमें इस कार्यवाही की जानकारी मिली तो हमने अपने साथी को वन विभाग भेजकर वीडियो फोटो लाने को कहा लेकिन उसे वन विभाग के रेंजर ने फोटो वीडियो लेने से मना कर दिया फिर हमारी टीम वन विभाग पहुँची और रेंजर से चर्चा की उन्होंने भी जानकारी और फोटो देने से मना करते हुए कहा कि आप यह जानकारी एसडीओ से ले जब उन्हें उनकी मनमानी पर सबाल किए तो बह फोटो और वीडियो बनाने पर राजी हुए लेकिन पिकअप की फोटो लेने से मना करते हुए कहते रहे यह हम किराय पर लेके गये थे ।
मुखविर की माने तो यहाँ हुआँ बड़ा खेल
वन विभाग ने यह पिकअप रास्ते से पकड़ी जो भैसाया से अमरावदकलाँ जा रही थी । अमरावदकलाँ में ईमारती लकड़ियों से बने सौफा सेट पलंग (मसहरी) व अन्य साजोसामान क्षेत्र में अधिक मात्रा में बनाकर बेंचे जाते हैं ।
अब सवाल उठता हैं कि वन विभाग अगर ईमानदार हैं तो जानकारी देने से क्यों परहेज़ करता हैं ।