Let’s travel together.

वनविभाग के पकड़ी लाखों की ईमारती लकड़ी,क्यों छूट जाता हैं हर बार वाहन

0 326

विनोद साहू
बाड़ी रायसेन । बुधवार की सुबह वन विभाग की टीम ने भैसाया ग्राम में ज्वाला प्रसाद विश्वकर्मा व वीरेन्द्र विश्वकर्मा के घर पर धावा बोला और ज्वाला प्रसाद विश्वकर्मा के घर से 57 नग चरपट व वीरेन्द्र विश्वकर्मा के घर से 30 नग ईमारती लकड़ी से बनी चरपटें व तीस नग वने दरवाजे जब्त की कार्यवाही की और बताया कि यह कार्यवाही मुखविर की सूचना पर की लकड़ी अधिक होने से बाड़ी से ही एक पिकअप किराए पर बुलाकर वन विभाग लाई गई .यह जानकारी वन विभाग के रेंजर तिलक सिंह रायपुरिया ने दी ।

वन विभाग की कार्यवाही संदेश के घेरे में 
जैसे ही हमें इस कार्यवाही की जानकारी मिली तो हमने अपने साथी को वन विभाग भेजकर वीडियो फोटो लाने को कहा लेकिन उसे वन विभाग के रेंजर ने फोटो वीडियो लेने से मना कर दिया फिर हमारी टीम वन विभाग पहुँची और रेंजर से चर्चा की उन्होंने भी जानकारी और फोटो देने से मना करते हुए कहा कि आप यह जानकारी एसडीओ से ले जब उन्हें उनकी मनमानी पर सबाल किए तो बह फोटो और वीडियो बनाने पर राजी हुए लेकिन पिकअप की फोटो लेने से मना करते हुए कहते रहे यह हम किराय पर लेके गये थे ।
मुखविर की माने तो यहाँ हुआँ बड़ा खेल

वन विभाग ने यह पिकअप रास्ते से पकड़ी जो भैसाया से अमरावदकलाँ जा रही थी । अमरावदकलाँ में ईमारती लकड़ियों से बने सौफा सेट पलंग (मसहरी) व अन्य साजोसामान क्षेत्र में अधिक मात्रा में बनाकर बेंचे जाते हैं ।
अब सवाल उठता हैं कि वन विभाग अगर ईमानदार हैं तो जानकारी देने से क्यों परहेज़ करता हैं ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

दीवानगंज और सेकेंडरी स्कूल सलामतपुर में कैरियर गाइडेंस सेशन परामर्श सत्र का आयोजन      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत  शिविर आयोजित     |     संभाग स्तरीय माध्यमिक शाला मुड़िया खेड़ा की छात्रा इकरा ने किया द्वितीय स्थान प्राप्त      |     बिना हेलमेट बाइक चला रहे भाजपा विधायक के भाई को पुलिस ने रोका, हुई तीखी नोकझोंक, वीडियो वायरल     |     लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मारने वाले आरोपी को 2 वर्ष की सजा व एक हजार रूपये का जुर्माना     |     सगठन व सेवा के 100 वर्ष पूर्ण होने पर विशाल हिंदू सम्मेलन जुलूस के साथ संपन्न     |     29 वी मां माही पंचकोशी पदयात्रा प्रारम्भ     |     गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार बाबा बुड्ढा साहिब जी  में हुआ विशाल लंगर     |     कायाकल्प अभियान के तहत दल ने अस्पतालों का किया निरीक्षण      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत शिविर आयोजित     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811