Let’s travel together.

वनविभाग के पकड़ी लाखों की ईमारती लकड़ी,क्यों छूट जाता हैं हर बार वाहन

0 265

विनोद साहू
बाड़ी रायसेन । बुधवार की सुबह वन विभाग की टीम ने भैसाया ग्राम में ज्वाला प्रसाद विश्वकर्मा व वीरेन्द्र विश्वकर्मा के घर पर धावा बोला और ज्वाला प्रसाद विश्वकर्मा के घर से 57 नग चरपट व वीरेन्द्र विश्वकर्मा के घर से 30 नग ईमारती लकड़ी से बनी चरपटें व तीस नग वने दरवाजे जब्त की कार्यवाही की और बताया कि यह कार्यवाही मुखविर की सूचना पर की लकड़ी अधिक होने से बाड़ी से ही एक पिकअप किराए पर बुलाकर वन विभाग लाई गई .यह जानकारी वन विभाग के रेंजर तिलक सिंह रायपुरिया ने दी ।

वन विभाग की कार्यवाही संदेश के घेरे में 
जैसे ही हमें इस कार्यवाही की जानकारी मिली तो हमने अपने साथी को वन विभाग भेजकर वीडियो फोटो लाने को कहा लेकिन उसे वन विभाग के रेंजर ने फोटो वीडियो लेने से मना कर दिया फिर हमारी टीम वन विभाग पहुँची और रेंजर से चर्चा की उन्होंने भी जानकारी और फोटो देने से मना करते हुए कहा कि आप यह जानकारी एसडीओ से ले जब उन्हें उनकी मनमानी पर सबाल किए तो बह फोटो और वीडियो बनाने पर राजी हुए लेकिन पिकअप की फोटो लेने से मना करते हुए कहते रहे यह हम किराय पर लेके गये थे ।
मुखविर की माने तो यहाँ हुआँ बड़ा खेल

वन विभाग ने यह पिकअप रास्ते से पकड़ी जो भैसाया से अमरावदकलाँ जा रही थी । अमरावदकलाँ में ईमारती लकड़ियों से बने सौफा सेट पलंग (मसहरी) व अन्य साजोसामान क्षेत्र में अधिक मात्रा में बनाकर बेंचे जाते हैं ।
अब सवाल उठता हैं कि वन विभाग अगर ईमानदार हैं तो जानकारी देने से क्यों परहेज़ करता हैं ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

दीवानगंज पुलिस और ग्रामीणों द्वारा रेडियम पट्टी ट्रालियों पर लगाई गई     |     जान जोखिम में डाल रेल की पटरिया पार कर लाते हे पीने के लिए पानी     |     डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने पेश की मानवता की मिशाल     |     नहीं थम रहा सडको पर वाटर प्लांट कंपनी का गढ्ढे खोदने का कार्य,हो सकती बडी दुर्घटना     |     खबर का असर::नगर परिषद अध्यक्ष ने जलवाये नगर में अलाव     |     सहारा के रसूख के आगे भारत सरकार व उसकी सरकारी जांच एजेंसी फैल     |     अतिथि विद्वान महासंघ की अपील,विधानसभा में विद्वानों के स्थाईत्व पर हो निर्णय     |     प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर पूर्व मंत्री एवं दमोह विधायक जयंत मलैया ने पत्रकार वार्ता में बताए असरदार फैसले     |     नगर एवं ग्राम रक्षा समिति सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न     |     7 स्कूलों के औचक निरीक्षण में सुनेटी स्कूल मिला शरद     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811