Let’s travel together.

704 छात्रों सहित 79 स्टाफ को खतरा,सी एम राइज़ स्कूल और जनपद शिक्षा केंद्र के पास सपेरों का बसेरा

0 393

दमोह से धीरज जॉनसन

बारिश के मौसम में जिले में सर्पदंश की घटनाएं बढ़ने लगी है जिसे देखते हुए समय समय पर सार्वजनिक तौर पर चेतावनी भी जारी की जाती है। परंतु शहर के एस बी आई चौराहे के समीप बने जनपद शिक्षा केंद्र और सी एम राइज स्कूल के परिसर के पास अस्थाई रूप से बसे सपेरे का भय यहां निरंतर बना रहता है क्योंकि इनके द्वारा पकड़े गए सांप कई बार चूकवश बाहर आ जाते है और भवन में प्रवेश कर जाते है जिससे बड़े हादसे का डर व्याप्त रहता है।

कुछ दिनों पूर्व जनपद शिक्षा केंद्र जहां करीब 40 लोगों का स्टाफ है उसमें जहरीले सांपों ने प्रवेश कर लिया था जिसे समय पर स्टाफ के सदस्यों ने देख लिया और उन्हें बाहर किया। वर्तमान में यहां के परिसर के पास प्लास्टिक के डिब्बे,जिंदा और मरे हुए सांप,गंदगी देखी जा सकती है स्टाफ आजकल यहां जहरीले जीव जंतुओं को भगाने के लिए दवाइयों का छिड़काव भी करने लगा है।

जनपद शिक्षा केंद्र के पास ही मॉडल स्कूल है जिसे सी एम राइज स्कूल में तब्दील कर दिया गया है जहां वर्तमान में प्रवेशित छात्रों की संख्या 704 और स्टाफ की संख्या करीब 39 है स्कूल तक पहुंचने वाला मार्ग वैसे भी कार्य की प्रगति के कारण सकरा है और बारिश के मौसम में यहां पानी भरा रहता है ऐसे समय में अगर भूलवश सपेरे के डिब्बे से सांप निकल कर बाहर आ जाते है और स्कूल में प्रवेश करते है तो बड़ा हादसा हो सकता है और परिसर के पास रह रहे सपेरों द्वारा फैलाई जा रही गंदगी से वातावरण भी दूषित हो रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां काफी समय से सांप पकड़ने वाले का परिवार अस्थाई तौर पर रहता है और इनके द्वारा पकड़े हुए सांपों को डिब्बों में रखता है परंतु यह डिब्बे कई बार खुल जाते है,इन्हे बी आर सी केंद्र के द्वारा कहा भी गया कि बच्चों स्टाफ और यहां प्रतिदिन आने वाले लोगों को खतरा हो सकता है फिर भी ये यहां बसे हुए है।

इनका कहना है-

“जो सूचना मिली है उसके आधार पर दिखवाते है यदि वह सांप पकड़ता या पकड़े हुए पाया जाता है तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी”

एम एस उइके वन मंडलाधिकारी दमोह

“केंद्र के पास कुछ ठहरे हुए सपेरे दिखाई देते है जो सांप पकड़ने का काम करते है फिर उन्हे डिब्बे में रखते है कई बार सांप डिब्बे से बाहर आ जाते है और केंद्र में भी आए है,पास में ही स्कूल है छात्रों को भी नुकसान हो सकता है, इन्हे आबादी से बाहर रहना चाहिए”

पदम सिंह बी आर सी जनपद शिक्षा केंद्र,दमोह

“सुरक्षा की दृष्टि से खतरा है इन्हे अलग होना चाहिए साथ ही बाउंड्री वॉल, मैदान,स्टेंड का कार्य भी शीघ्रता से संपन्न हो,अब यह सी एम राइज स्कूल हो गया है, असुरक्षा अनुचित है हम अनुरोध करते है कि अवरोधों को अलग किया जाए”

आर पी कुर्मी प्राचार्य सी एम राइज स्कूल दमोह

“छात्र हित को देखते हुए अस्थाई अतिक्रमण हटना चाहिए और जहरीले जीव जंतुओं से सभी का बचाव जरूरी है”
श्रीमती एन असाटी उप प्राचार्य

न्यूज स्रोत:धीरज जॉनसन

Leave A Reply

Your email address will not be published.

रायसेन की रामलीला :: रानी के केकई ने राजा दशरथ से मांगे दो वरदान     |     श्रीमद भागवत महापुराण का आयोजन 23दिसंबर से 29दिसंबर तक     |     ग्राम पंचायत मडवाई के नोनाखेड़ी शमशान घाट का कायाकल्प ,ग्रामीणो ने जताया आभार     |     बकाया राशि को लेकर नगर परिषद ने शुरू किया विशेष वसूली अभियान     |     अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक बने अश्वनी पटेल     |     प्रधानमंत्री कॉलेज शिवपुरी में मनाया गया गणित दिवस     |     झोपड़ी में लगी एकाएक आग, तीन की मौत     |     फ़ार्महाऊस पर जंगली जानवर का शिकार कर खा रहे थे आरोपी,6 शिकारी दो बन्दुक और करतूस के साथ गिरफ्तार     |     बड़े अंतराल के बाद तोमर ने पूरी अवधि चलाया सत्र-अरुण पटेल     |     भाजपा कार्यालय में सुशासन दिवस और वीर बाल दिवस को लेकर कार्यशाला आयोजित     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811