किनने बांध रखे हैं कानून के लंबे हाथ
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ने उठाया मुद्दा
धरसीवां रायपुर
कबाड़ियों के अवैध कबाड़ा कारोबार के धरसीवां क्षेत्र में पुनः तेजी से पैर पसारने ओर हाल ही में सिलतरा पुलिस द्वारा भारी मात्रा में चोरी का तीन ट्रक लोहा पकड़ने के मामले में मुख्य आरोपी प्रसिद्ध कबाड़ी के बच निकलने में कामयाब होने के पीछे आखिर किनका हाथ है कौन पर्दे के पीछे से कबाड़ियों का दे रहा साथ है किनने बांधे कानून के लंबे हाथ हैं इनसे ही ज्वलन्त प्रश्न अब उठने लगे हैं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा ने भी अब धरसीवां क्षेत्र से अवैध कबाड़ा कारोबार को पूर्ण रूप से बंद कराने की मांग की है।
प्रसिद्ध कबाड़ी के यार्ड के पास से पकड़ाए थे तीन ट्रक
सूत्रों के मुताबिक हाल ही में क्षेत्र के एक प्रसिद्ध कबाड़ी के यार्ड के पास से धरसीवां थाना के पुलिस सहायता केंद्र सिलतरा की पुलिस ने चोरी के लोहा से भरे तीन ट्रकों को पकड़ने में कामयाबी हांसिल की उसी समय उस प्रसिद्ध कबाड़ी का नाम सामने आया था जो पूर्व में रेलवे के माल चोरी मामले में गिरफ्तार होकर जेल जा चुका है उक्त माल भिलाई स्टील प्लांट के पास से चोरी कर लाया गया था यह मामला जोर शोर से उठा लेकिन बाद में पता चला कि मुख्य कबाड़ी जिसका नाम सामने आया था वो तो बच निकलने में कामयाब रहा और छह लोगों पर कार्यवाही कर औपचारिकता पूरी हो गई अब सवाल यह उठता है कि यदि सिलतरा पुलिस को मुख्य कबाड़ी पर कार्यवाही न करना होता तो वह तीनो चोरी के माल को पकड़ने ही क्यों जाती सूत्रों की माने तो सिलतरा सहायता केंद्र प्रभारी ने कबाड़ियों पर कार्यवाही करने के उद्देश्य से मुखबिर लगाकर तीन ट्रक चोरी का माल पकड़ तो लिया लेकिन वह मुख्य कबाड़ी पर कार्यवाही नहीं कर पाए तो सवाल यह उठता है कि आखिर उनके ऊपर किनका दबाब आया कौन हैं जिनका कबाड़ियों को संरक्षण है आखिर पर्दे के पीछे से कौन कबाड़ियों का साथ दे रहा है और कौन है जो कानून के लंबे हाथ कबाड़ियों तक पहुचने नहीं दे रहा है।
*ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बोले बन्द हो यह चोरी का धंधा*
इस मामले में अब ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा भी कबाड़ियों के खिलाफ उठ खड़े हुए हैं और उन्होंने कहा कि क्षेत्र में यह चोरी का धंधा बन्द हो और तीन ट्रक लोहा चोरी मामले की बारीकी से जांच हो मुख्य आरोपी कबाड़ी को भी गिरफ्तार कर पुलिस
दुर्गेश वर्मा ने सहायता केंद्र प्रभारी से मिलकर मांग भी की है कि क्षेत्र में चल रहे अवैध कबाड़ा कारोबार को जल्द से जल्द बन्द कराएं तीन ट्रक चोरी का लोहा किस प्लांट से चुराकर लाया गया था क्या संबंधित फेक्ट्री जिस फेक्ट्री का यह माल है उन्होंने उनके थाना क्षेत्र में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई यदि नहीं कराई तो क्यों नहीं कराई क्या फेक्ट्री के कर्मियों की मिलीभगत से वहां से माल चुराया गया यदि ऐंसा हो तो उन फेक्ट्री कर्मियों पर भी कार्यवाही हो जो अपने फेक्ट्री मालिको को चूना लगा रहे हैं
दुर्गेश वर्मा ने कहा कि बड़ी फेक्ट्रोयों से आये दिन वहां के कुछ कर्मचारियों एवं कांटा प्रभारियों की मिलीभगत से ट्रकों में आदिक लोहा बाहर आता है और वही ट्रक बाहर आकर सीधे जिनका माल है वहां न जाकर पहले कबाड़ियों तक पहुचते हैं जहां फेक्ट्रियो से सेटिंग कर लाये अधिक माल को कबाड़ियों के पास उतारते हैं किसी भी बड़े प्लांट से यदि रोज रोज ऐंसे चोरी होगी तो हानि के चलते एक दिन प्लांट बन्द होंगे जिससे क्षेत्र के ग्रामीण भी बेरोजगार हो जाएंगे इसलिए सांकरा सिलतरा कूँरा रावाभाटा आदि के तमाम कबाडीयों के ख़िलाफ़ पुलिस सख्त कार्यवाही करे अन्यथा ब्लॉक कांग्रेस इस मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलेगी।