मुकेश जैन ढाना
सागर ।संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर महाराज का ससंघ प्रवेश 9 जुलाई को सुबह 7:30 बजे महाराष्ट्र की वाशिम जिले की प्रसिद्ध जैन तीर्थ क्षेत्र अंतरिक्ष पारसनाथ में हो रहा है।
मुनि सेवा समिति के सदस्य मुकेश जैन ढाना ने बताया कि आचार्य संघ का ग्रीष्मकालीन वाचना के बाद सागर जिले के रहली स्थित पटनागंज जैन तीर्थक्षेत्र से 23 मई को दोपहर 3:15 बजे हुआ था आचार्यसंघ नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, अमरावती होकर के लगभग 575 किमी का पद बिहार 48 दिन में पूरा हुआ। 76 वर्ष की आयु में आचार्य श्री विद्यासागर महाराज का भीषण गर्मी में इतना लंबा बिहार हुआ है उल्लेखनीय है अंतरिक्ष पारसनाथ में निकलंक निकेतन धर्मशाला का 1993 में सागर में प्रथम पंचकल्याणक गजरथ महोत्सव के समापन पर जो राशि शेष बची थी वह आचार्य श्री के आशीर्वाद से अंतरिक्ष पारसनाथ भेजी गई थी उससे निर्माण हुआ था आचार्य संघ में मुनि श्री प्रसादसागर, मुनि श्री चंद्रप्रभसागर, मुनि श्री निरामयसागर और एलक श्री सिद्धांत सागर महाराज हैं। आगामी 17 जुलाई रविवार को आचार्य संघ का वर्षायोग कलश स्थापना समारोह दोपहर 1 बजे से अंतरिक्ष पारसनाथ में होगा।