मंडीदीप रायसेन से अंकित कुशवाह
नगरी निकाय चुनाव के मतदान 13 जुलाई 2022 को मतदान होना है जिसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनहित में अपील जारी की है मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुधीर उपाध्याय ने बताया कि निकाय क्षेत्र में लोकतंत्र का उत्सव सारे काम छोड़ कर सबसे पहले वोट दो अपील की मतदान अधिक से अधिक कराए जाने हेतु जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैं।
आज दिन बुधवार को को तक्षशिला हायर सेकेंडरी स्कूल मंगल बाजार के लगभग 400 बच्चों ने मतदाताओं को जागरूकता के प्रति जागरूकता रैली के माध्यम से जन-जन को जागरूक करने का प्रयास किया इस कार्यक्रम में स्कूल डायरेक्टर शरद भार्गव, प्राचार्य दीक्षा गुर्जर, सत्येंद्र कुमार निगम, सोम सर, निकिता, पूनम एवं कराते प्रशिक्षक अमन पात्रे सर एवं समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे मतदाताओं के इस जन जागरूकता कार्यक्रम में नगरपालिका अधिकारी एवं कर्मचारी बहादुर सिंह पाल, राजेश कुमार सोनी , बीके तिवारी ,संतोष सिंह बैंस ,अभिषेक बाथम ,मयंक तोमर ,प्रेम नारायण शर्मा, महेंद्र झारबडे ,अशोक मीणा ,मयूर, अजय, हेमंत सेन एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे