प्लास्टिक व पोलिथिन जप्त करते हुए भविष्य में होगी कार्रवाई
सांची रायसेन से देवेंद्र तिवारी
प्लास्टिक व पोलिथिन के उपयोग पर 1 जुलाई से पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है इसी की जांच करने आज बाजार में निकली नगर परिषद टीम दुकान होटलों सब्जी विक्रेताओं के यहां जांच करते हुए नियम का उल्लंघन करते हुए दुकानदारों के पास से प्लास्टिक व पोलिथिन जप्त करते हुए कड़ी चेतावनी दी गई । तथा कार्यवाही करने की चेतावनी दी।
जानकारी के अनुसार नगर में एक जुलाई से पूर्ण रूप से प्लास्टिक व पौलिथिन उपयोग करने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है तथा पूर्व में व्यवसायिक संस्थानों से नगर में पूरी तरह प्रतिबंध लगाने चेतना गया था परन्तु नगर में दुकानदारों होटल मालिकों सब्जी फल विक्रेताओं ने गंभीरता से नहीं लिया तथा लगातार नगर में प्लास्टिक व पोलिथिन का उपयोग ज़ारी रहा इसी को लेकर आज नगर परिषद सीएमओ हरीश सोनी के नेतृत्व में टीम ने बाजार में प्लास्टिक व पोलिथिन तलाशना शुरू कर दी तथा दुकानदारों सब्जी फल विक्रेताओं के पास सिंगल यूज्ड प्लास्टिक व पोलिथिन का उपयोग करते पाए जाने पर विभिन्न दुकानदारों से लगभग पांच किलो जप्त की गई एवं दुकानदारों को जप्ती उपरांत अंतिम चेतावनी के साथ ही समझाइश दी गई । तथा दुकानदारों से सिंगल यूज्ड प्लास्टिक व पोलिथिन नगर में पूरी तरह प्रतिबंधित कर दी गई है भविष्य में इसका उपयोग करते पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी साथ ही उन्होंने दुकानदारों को निर्देश दिए कि वह अपने यहां आने वाले ग्राहकों को खरीदारी करने पर जूट का अथवा कपड़े का थैला लेकर ही आये ।
इस अवसर पर सीएमओ श्री सोनी ने नगर वासियों से भी अपील की है कि नगर में सिंगल यूज्ड प्लास्टिक तथा पन्नी में सामान न खरीदें इस पर शासन के निर्देशानुसार नप ने पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है इसके उपयोग से पर्यावरण तो दूषित होता ही है बल्कि स्वास्थ्य पर भी विपरीत प्रभाव पड़ने की संभावना बनी रहती है । नागरिक किसी भी सामान की खरीदी करने बाज़ार में पहुंचने के पूर्व अपने घरों में जूट अथवा कपड़े के थैले का उपयोग करें । नियम का उल्लंघन करने पर विक्रेताओं वह क्रेताओं के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की जायेगी । इस अवसर पर सीएमओ श्री सोनी के साथ रमेश शर्मा राजस्व निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव सुशील त्रिवेदी हिमाचल सिंह ठाकुर सौरभ दांगी सहित अनेक अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे ।