Let’s travel together.

आकर्षित करती अंग्रेजों के जमाने की तकनीक और तालाब के खूबसूरत नजारें

0 628

रिपोर्ट धीरज जॉनसन,दमोह

दमोह शहर से लगभग पांच मील दूर अंग्रेजों के जमाने का पंप हाउस, उसकी तकनीक और इसके निकट बने तालाब के मनमोहक दृश्य सभी को आकर्षित करने वाले प्रतीत होते है।

राजनगर तालाब जहां से वर्षो पहले दमोह तक पानी पहुंचाने के लिए नल भी लगाए गए थे, बाद में इसे विघटित कर दिया गया और अब यहां 335 एच पी का पंप लगाया गया है जो शहर के फिल्टर प्लांट को पानी पहुंचाता है।

नपा द्वारा एक पार्क भी यहां बनाया गया है जहां काफी मात्रा में लगे हुए पेड़ पक्षियों का बसेरा भी बन चुके है और लोगों को अक्सर यहां समय व्यतीत करते हुए देखा जा सकता है।

तालाब के निकट ही पहाड़ी होने के कारण बरसात के समय इसका सौंदर्य बढ़ जाता है साथ ही तालाब के किनारे पर बना एरिएशन फाउंटेन का नजारा भी काफी खूबसूरत दिखाई देता है जिसे लोहे की जालियों से घेर दिया गया है कि लोग इस क्षेत्र को गंदा न करें।

दर्शनीय स्थल बन सकता है अंग्रेजों के जमाने का पंप हाउस 

यहां अंग्रेजों के जमाने का एक पंप हाउस भी मौजूद है जो बहुत ही खूबसूरत दिखाई देता है जिसकी मरम्मत और नया कर दिया जाए तो आकर्षण का केंद्र बन सकता है साथ ही पुराने जमाने की तकनीक से अवगत भी हुआ जा सकता है परंतु अभी तो यह क्षेत्र झाड़ियों से घिरा हुआ है।

इस पंप से कुछ दूरी पर बने तालाब के किनारे एक कुंआ बनाया गया था और तकनीक की सहायता से पानी यहां तक पहुंचता था फिर पाइप लाइन के द्वारा दमोह तक जाता था जिसके टरबाइन पंप, सेंट्री फ्यूगल पंप, वर्टिकल टरबाइन पंप,बिजली कनेक्शन सिस्टम,पाइप लाइन पंप ऑपरेटर रुम,विश्राम गृह दिखाई देते है।

पानी इकट्ठा करने के लिए मजबूती से बना हुआ कुंआ और उसमें फिट की गई मशीन,पाइप और भवन के अंदर तक जाती हुई लोहे की सामग्री व कुशल तकनीक दिखाई देती है।

बाहर से इसकी झलक बहुत खूबसूरत है स्थानीय निवासियों ने कुछ साल पहले यहां पौधारोपण किया था जो अब वृक्ष के रूप में तब्दील हो चुके है।अगर इसके आस पास  सफाई कर बाउंड्री वॉल,बगीचा व इस भवन को ठीक कर दिया जाए तो देखने वालों के लिए यह ज्ञानवर्धक घूमने का स्थान भी बन सकता है।

स्थानीय निवासी गजेंद्र यादव ने बताया कि पुराने सिस्टम में तालाब के अंदर कुंआ बना है उसमे बॉल लगी है जिसका पानी पुराने पंप हाउस जाता था जो अंग्रेजों के समय का है इसमें से नीचे की वॉल खोलने से तालाब की गंदगी साफ की जाती थी  कुएं के समांतर एक पाइप गैलरी गई हुई थी जो तालाब के पार के दूसरे तरफ निकलती थी

तालाब का पानी पहले पंप हाउस के पास कुएं में आता था फिर पंप के जरिए दमोह पहुंचाया जाता था।गुलशन ने बताया कि यह पुरानी जगह है इसे बेहतर बनाया जा सकता है।इसके चारों ओर दीवार, बगीचा भी लगाया जा सकता है जिससे लोग यहां आकर देख सकें कि पुराने जमाने में अंग्रेज किस तरह यहां से पानी दमोह तक पहुंचाते थे।

न्यूज स्रोत:धीरज जॉनसन

Leave A Reply

Your email address will not be published.

साँची में आयोजित रामलीला में रामलीलाओ का चित्रण     |     ग्राम पंचायत गुलगांव मे आयोजित हुआ जनकल्याण शिविर     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 डोलाघाट पर दो कार आपस में भिड़ी     |     आज भक्तिभाव से मनेगी संत शिरोमणी गुरु घासीदाम बाबा की 268 वी जयंती     |     नशे में धुत महिला ने पुलिस थाना के सामने दूध मुही बच्ची के साथ लगाई खुद को आग     |     शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन     |     सिख प्रीमियर लीग 2024 का आज  समापन     |     नहर का ओवरफ्लो का पानी किसान के खेत में घुसा फसल हुई बर्बाद     |     ग्राम झिरी में बेतवा नदी के उद्गम स्थल पर स्वास्थ्य राज्यमंत्री तथा  जनप्रतिनिधियों ने की पूजा-अर्चना     |     पतंजलि  के  ब्रांड “रुचि स्टार” के नाम और लोगो की कॉपी कर मिलते जुलते फर्जी नाम एसटीआर गोल्ड के नाम से तेल निर्माण करने वाली कंपनी का भांडा फोड़     |     राकेश शर्मा पुनः भाजपा के जिलाध्यक्ष निर्वाचित     |     बायपास पर स्कूल से चोरी गये लोहा सीमेंट के आरोपी गिरफ्त में     |     सेवा भारती के वार्षिकोत्सव समारोह में शामिल हुए राज्यपाल     |     संविधान दिवस, संगठन पर्व एवं मन की बात को लेकर जिला भाजपा कार्यालय में बैठक आयोजित     |     जिला सहकारी केंद्रीय बैंक  सांची में फिक्स डिपाज़िट ब्याज दर बढ़ाने के बचत पखवाड़े का किया गया आयोजन      |     सहरिया आदिवासी परिवारों के पीछे पहुंचे राज्यपाल, पीएम जनमन योजना के तहत 34 हितग्राहियों को कराया गृह प्रवेश     |     68वीं राष्ट्रीय योगा प्रतियोगिता का शुभारंभ     |     बंधुआ मजदूरी से मुक्त कराए गए 4 आदिवासी मजदूर, परिजनों ने उतारी नजर और लगाए गले     |     आनंद उत्सव में खेल गतिविधियों में की सहभागिता,उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने  उड़ाई पतंग     |     त्योहार हमें आपस में खुशियां बांटने के देते है अवसर – उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811