बरेली रायसेन से यशबंत सराठे
बरेली के पी डव्ल्यू डी विभाग के एस डी ओ नितिन पटेल के घर पर अज्ञात व्यक्ति ने घार दार हथियार से लगभग रात्रि १० वजे मां बेटी पर अचानक हमला करके घायल कर फरार हो गया।कुछ लोग पुलिस चौकी के पास शराब पी रहे थे चिल्लानै की आवाज सुन कर वचाने गये तो हमलावर भाग निकला नही तो जान से ही मार डालता।
जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी के पीछे पिपरिया नाके के पास एस डी ओ नितिन पटेल का क्वाटर है पटेल घर पर नही थे। उनकीअनुपस्थिति मे रात को अज्ञात व्यक्ति घर मे घुसा ओर उनकी पत्नी एवं मां को घारदार हथियार से गोद डाला ।सिर,गले,हाथ पैर मे गंभीर चोट है।
मां बेटी घर मे अकेली थी दो बर्ष का एक वालक था उसको भी नही छोड़ा। घायलो को तत्काल सिविल हास्पिटल भेजा गया वहां प्राथमिक उपचार के वाद दोनो को भोपाल रेफर कर दिया गया।
एस डी ओ के क्वाटर के सामने पुलिस चौकी है, पर हमेशा चौकी खाली रहती है कभी भी कोई पुलिस कर्मी चौकी मे नही रहता है ।
चौकी मे यदि पुलिस होती तो शायद ये घटना नही होती।
नाके पर इसके पहले भी घटनायें घट चुकी है। शाम ढलते ही नशाखोर अपना अड्डा जमा लेते है।अवैध बाहनो का जमावड़ा रहता है ।नगर के समस्त प्रशासनिक अधिकारियो के क्वाटर्स है।
चारो ओर अतिक्रमण का वोलवाला है।फिलहाल अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर है ,अब पुलास कब तक अपराधी को अपने शिकन्जे मे लेती है बाद मे पता लगेगा ।पुलिस छानवीन मे लगी है।