-चालक को आईं चोटें
-मौके पर पहुंची दीवानगंज चौकी पुलिस
-फरार हुए बस चालक का नही लगा सुराग
सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट।
मंगलवार सुबह लगभग 4 बजे एक अज्ञात तेज़ रफ़्तार बस ने मारुति बलेनो कार को टक्कर मार दी। जिससे कार अनियंत्रित होकर नीचे पुलिया में पलट गई। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार इंदौर से विदिशा अपनी ससुराल जा रहे कार चालक विजय कुमार को मंगलवार सुबह लगभग 4 बजे के आसपास भोपाल विदिशा स्टेट हाईवे कर्क रेखा के पास पीछे से आ रही अज्ञात बस ने कार को साइड से टक्कर मार दी। टक्कर से कार अनियंत्रित होकर पुलिया में जा गिरी। वो तो गनीमत रही कि कार चालक को मामूली चोट आई है। सूचना मिलते ही दीवानगंज पुलिस मौके पर पहुंची। और पुलिस ने फोन करके सो नंबर एवं थाने में बस को पकड़ने की सूचना दी। मगर बस कहीं भी नहीं दिखाई दी। सूचना मिलने पर कार चालक युवक के परिजन भी मौके पर सुबह पहुंच गए। वहीं युवक का स्थानीय अस्पताल में उपचार किया गया।