Let’s travel together.

लगातार चाकू बाजी के विरोध में मुजगहन थाने का कांग्रेसजनों द्वारा घेराव 

0 8

 सुरेंद्र जैन रायपुर

रायपुर जिले में लगातार बढ़ते अपराध अवैध जुआं.सट्टा एवं बढ़ते नशे के कारोबार के विरोध में बुधवार को कांग्रेसजनों ने मुजगहन थाने का घेराव किया। सैंकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर पुलिस प्रषासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
रायपुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्रीकुमार शंकर मेनन ने कहा कि पुलिस की निष्क्रियता के कारण नशे की सामाग्री लोगों को आसानी से मिल रही है जिसके कारण अपराध में लगातार बढोतरी हो रही है और पुलिस सांठगांठ करके मामले को वहीं दबा देती है लगातार वारदात होना पुलिस की नाकामी की निशानी है तथा इसकी जवाबदेही तय होनी चाहिये।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महामंत्री पंकज शर्मा ने भाजपा सरकार और पुलिस प्रशासन को निशाने पर लेते हुये कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुये कहा कि पुलिस की निष्क्रियता के कारण शाम होते ही असामाजिक तत्व खुलेेआम नशाखोरी करते है और उनके पास चाकू पिस्तौल जैसे हथियार रखना आम बात हो गई है। नशाखोरी के कारण छोटे.छोटे विवाद भी चाकू और हथियार के इस्तेमाल तक पहुंच गये है। इन असामाजिक तत्वों पर समय रहते सख्त कार्यवाही न करने से लूट चोरी चाकूबाजी की घटनांए बढ़ गई है। उन्होने 26 जनवरी की घटना का जिक्र करते हुये कहा कि मुजगहन थाने अंतर्गत दो स्थानों में चाकूबाजी की घटनाएं हुई लेकिन पुलिस ने 24 घंटे तक एफआईआर दर्ज नहीं की। पुलिस की ठोस और कड़ी कार्यवाही नही होने से असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद हो गये है और वे लगातार अपराध को अंजाम दे रहें है जिसके कारण आमजनता में भारी आक्रोश है।

जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर ग्रामीण के अध्यक्ष राजेन्द्र पप्पु बंजारे ने कहा कि पुलिस की अक्षमता के कारण रायपुर जिला अब चाकूपुर कहला रहा है। बिना किसी रोकटोक के नशे की अवैध बिक्री से युवाओं में संवेदनषीलता कम हो रही है तथा उनका सामाजिक और नैतिक संतुलन बिगडता जा रहा है जिसके कारण अपराध में लगातार बढोतरी हो रही है और पुलिस विफल हो रही है। हथियार और नसे की सामाग्रियां जहां से मिलती है पुलिस वहां सख्त कार्यवाही करे।

कांग्रेसजनों ने मौके पर उपस्थित सीएसपी से मांग की है कि पुलिस नियमित दबिश और गश्त बढ़ाई कर संदिग्ध लोगो पर सख्त कार्यवाही करें जिससे असामाजिक तत्वों एवं आदतन अपराधियों में खौफ उत्पन्न हो ताकि रायपुर को अपराध मुक्त बनाया जा सके।

मुजगहन थाना के घेराव में प्रमुख रूप से बीरगांव नगर पालिक निगम के महापौर नंदलाल देवांगन ,ब्लाक अध्यक्ष हिरेन्द्र देवांगन ,सहदेव व्यवहार ,जयंत साहू ,महेंन्द्र चंद्राकर आस मोहम्मद ,नरेन्द्र साहू, चंपालाल देवांगन ,योगेन्द्र सोलंकी, चंद्रहास निर्मलकर ,सुरेश धीवर ,राजा बंजारे ,राजू साहू ,तीरथ यादव ,धीरज जैन ,लखनलाल साहू ,प्रवेष पांडे ,नम्मू निषाद ,नंदलाल धनकर ,सतीष साहू जितेन्द्र यादव ,रामेश्वर साहू ,लोकेष साहू ,अरविंद सिंह ,मुकेश साहू गायत्री साहू ,राकेश टंडन ,गोपाल बाजपेयी ,प्रकाश बंदे ,कृणाल सिन्हा ,मनीष मानिक ,जसमीत सेठी,सौरभ पलीत ,परमानंद साहू ,सजमन बाघ गोपाल दीवान ,लक्की धीवर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार बाबा बुड्ढा साहिब जी  में हुआ विशाल लंगर     |     कायाकल्प अभियान के तहत दल ने अस्पतालों का किया निरीक्षण      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत शिविर आयोजित     |     सुप्रसिद्ध कथा वाचक पंडित विपिन बिहारी जी महाराज की कथा को लेकर कथा आयोजन समिति के सदस्यों एवं अधिकारियों के साथ बैठक      |     श्रीहिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित, 10 फरवरी को होगा अध्यक्ष पद का चुनाव     |     चंद्रगिरी में आचार्यश्री विद्यासागर जी के सपनो का भारत     |     लगातार चाकू बाजी के विरोध में मुजगहन थाने का कांग्रेसजनों द्वारा घेराव      |     आसमान से गिरा संदिग्ध यंत्र, मरखंडी गांव में मचा हड़कंप, पुलिस ने किया जब्त     |     तांबे के बर्तन में पानी पीने के सही तरीके से फ़ायदा हो, नुकसान नहीं जानें क्या है सही तरीका ?     |     जिला स्तरीय फ्लोरोसिस स्वास्थ्य शिविर एवं तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0के अंतर्गत का आयोजन      |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811