Gauhar Khan: पॉपुलर एक्ट्रेस गौहर खान इन दिनों अपने मदरहुड को एन्जॉय कर रही हैं। वे इस महीने की 10 तारीख को मां बनी हैं। उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया। वहीं अब एक्ट्रेस ने अपनी पोस्टपार्टम पीरियड वेट लॉस जर्नी को शेयर किया है। पिछले 10 दिनों में एक्ट्रेस ने 10 किलो वजन कम किया था। वहीं अब 18 दिन में उन्होंने अपना और भी वजन कम कर लिया है। गौहर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक वीडियो पोस्ट किया। इस दौरान वे व्हाइट कलर की राउंड नेक टी-शर्ट व ब्लैक फिटेड पैंट में अपने फ्लैट टमी को फ्लॉन्ट करती नजर आईं।
गौहर ने कम किया इतना ज्यादा वजन
इस वीडियो को शेयर करते हुए गौहर ने अल्लाह का शुक्रिया अदा किया। गौहर ने अपनी पोस्टपार्टम वेट लॉस जर्नी को शेयर किया और खुलासा किया वे अपने बच्चे को जन्म देने के अठारह दिनों के भीतर लगभग अपने फिट शेप में वापस आ गई हैं। इससे पहले भी गौहर ने 10 दिनों में 10 किलो वजन कम किया था। गौहर ने इससे पहले भी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था डिलीवरी के बाद 10 दिनों में 10 किलो वजन कम किया। अल्लाह का शुक्रिया। 6 और कम करना है।
10 दिनों में 10 किलो वजन किया कम
बता दें कि गौहर खान और उनके पति जैद दरबार ने अभी तक अपने बच्चे का फेस रिवील नहीं किया है। ऐसे में फैंस उनके बेटे को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। इतना ही नहीं फैंस गौहर ने उनके बेटे का नाम भी जानने के लिए बेताब हैं। अब देखना होगा कि ये कपल कब अपने बच्चे का फेस रिवील करते हैं। गौहर अपने मदरहुड के खूबसूरत पल फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। 11 मई को गौहर ने एक फोटो शेयर कर इस बात की जानकारी दी थी कि उनके घर एक बेटे का जन्म हुआ है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.