Let’s travel together.

आसमान से गिरा संदिग्ध यंत्र, मरखंडी गांव में मचा हड़कंप, पुलिस ने किया जब्त

0 149

सत्यवन गोस्वामी सुल्तानगंज रायसेन 

रायसेन जिले के थाना सुल्तानगंज अंतर्गत ग्राम मरखंडी में उस समय हड़कंप की स्थिति बन गई, जब आसमान से एक संदिग्ध इलेक्ट्रॉनिक यंत्र गिरा हुआ मिला। गांव के समीप खुले क्षेत्र में पड़े इस उपकरण को देखकर ग्रामीणों में दहशत फैल गई। किसी अनहोनी की आशंका के चलते ग्रामीणों ने तत्काल डायल-100 पर सूचना दी।

सूचना प्राप्त होते ही सुल्तानगंज थाना से आरक्षक गजेंद्र दांगी एवं मनोज ठाकुर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए क्षेत्र को सुरक्षित किया और वरिष्ठ अधिकारियों को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। प्राथमिक सुरक्षा जांच के बाद संदिग्ध डिवाइस को सावधानीपूर्वक कब्जे में लेकर थाने लाया गया।

थाना प्रभारी श्यामराज सिंह राजपूत ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह संभावना जताई गई है कि उक्त यंत्र कोई विस्फोटक या खतरनाक उपकरण नहीं है। जांच में सामने आया कि यह एक रेडियोसॉन्ड (Radiosonde) है, जिसका उपयोग मौसम विज्ञान में किया जाता है। यह उपकरण मौसम गुब्बारे के माध्यम से ऊंचाई पर भेजा जाता है और तापमान, आर्द्रता व वायुदाब जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां मौसम केंद्रों तक भेजता है।

उपकरण पर उपलब्ध विवरण के अनुसार यह मलेशिया मौसम विज्ञान विभाग से संबंधित बताया जा रहा है। आशंका जताई जा रही है कि तेज हवाओं के कारण यह करीब चार हजार किलोमीटर की दूरी तय कर मरखंडी क्षेत्र में आकर गिरा। साथ ही यह भी संभावना व्यक्त की जा रही है कि गुब्बारा आसमान में किसी अन्य वस्तु से टकराया हो या किसी पक्षी द्वारा चोंच से गुब्बारे को नुकसान पहुंचाया गया हो, जिससे गुब्बारा फट गया और यंत्र जमीन पर आ गिरा।

उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व डोंगरगढ़ क्षेत्र में भी मलेशिया मौसम विभाग का इसी प्रकार का यंत्र गिरने की घटना सामने आ चुकी है।पुलिस ने यंत्र को थाना परिसर में सुरक्षित रखवाया है तथा वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गई है। पुलिस ने ग्रामीणों से अपील की है कि भविष्य में इस प्रकार का कोई भी संदिग्ध सामान दिखाई दे तो उसे छुए बिना तत्काल पुलिस को सूचना दें, ताकि किसी भी प्रकार की अफवाह, भय या दुर्घटना से बचा जा सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

आसमान से गिरा संदिग्ध यंत्र, मरखंडी गांव में मचा हड़कंप, पुलिस ने किया जब्त     |     तांबे के बर्तन में पानी पीने के सही तरीके से फ़ायदा हो, नुकसान नहीं जानें क्या है सही तरीका ?     |     जिला स्तरीय फ्लोरोसिस स्वास्थ्य शिविर एवं तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0के अंतर्गत का आयोजन      |     सांसद खेल महोत्सव समापन कार्यक्रम को लेकर भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकार वार्ता आयोजित     |     यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के निर्विरोध अध्यक्ष बने हेमंत उपाध्याय     |     प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान भोपाल में पाँच दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ     |     राइट क्लिक::सनातनी एकता पर गहरी चोट है यूपी का यह ‘सवर्ण-संघर्ष’…अजय बोकिल     |     डोंगरगढ़ में आयोजित आचार्य श्री के द्वितीय समाधि दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे शिवराजसिंह चौहान      |     गांव की बेटी ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, गणतंत्र दिवस पर दिल्ली परेड में हुई शामिल     |     हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस, तिरंगे की शान में सजा ऐतिहासिक नगरी सांची     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811