डोंगरगढ़ में आयोजित आचार्य श्री के द्वितीय समाधि दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे शिवराजसिंह चौहान
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान में दिखी समाधिस्थ आचार्यश्री के प्रति अटूट श्रद्धा
सुरेन्द्र जैन धरसीवां
महातपस्वी परम पूज्य समाधिस्थ दिगंबर जैनाचार्य विद्यासागर जी के प्रति केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की अटूट आस्था श्रद्धा भक्ति देखने को मिली.दरअसल वह मंगलवार को छत्तीसगढ़ के चंद्रगिरी डोंगरगढ़ में आयोजित आचार्य श्री के द्वितीय समाधि दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे इस दौरान उन्होंने सर्वप्रथम चंद्रगिरी पहुंचते ही आचार्यश्री के समाधिस्थल के दर्शन कर आरती की भूमिपूजन किया लेकिन जब मुख्य समारोह में सामिल होकर वापस जाने लगे तो एक बार फिर समाधिस्थल पहुंचे और अपने मोबाइल से वीडियोकालिंग कर अपने परिवार को भी आचार्यश्री के समाधिस्थल के दर्शन कराए इतना ही नहीं उन्होंने आचार्य भगवन की भक्तिभाव से पुनः आरती भी की..ज्ञात रहे कि शिवराज सिंह चौहान जब मुख्यमंत्री थे ओर आचार्यश्री विद्यासागर जी जीवित थे तब भी वह इसी तरह आचार्य श्री के अक्सर दर्शन पूजन आरती करते थे