मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
सांची विकासखंड के अंतर्गत आने वाले गांव दीवानगंज, अंबाडी, सेमरा, बालमपुर, जमुनिया, सरार, नरखेड़ा ,कयामपुर, संग्रामपुर सहित 40 गांवों में सोमवार को 77 वें गणतंत्र दिवस का जश्न धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान चारों ओर देश भक्ति के गीतों की गूंज सुनाई दी। नन्हे – मुन्ने बच्चे भी हाथों में अपने देश का तिरंगा झंडा लेकर उत्साहित होकर आते जाते दिखे। सरकारी व प्राइवेट स्कूलों, कार्यालयों में शान से तिरंगा फहराया गया। स्कूलों समेत विभिन्न जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

तो वही पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दीवानगंज , एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला दीवानगंज बच्चों और विद्यार्थियों ने दीवानगंज के मुख्य मार्गो से रैली निकाली गई। रैली में छात्र-छात्राओं द्वारा भारत माता की जय, जब तक सूरज चांद रहेगा तब तक गांधी जी तेरा नाम रहेगा, गांधीजी अमर रहेंगे, सुभाष चंद्र बोस की जय , वंदे मातरम के नारे पूरे रास्ते लगते रहे। झंडा वंदन के पश्चात एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला दीवानगंज में रंगारंग कार्यक्रम हुआ। रंगारंग कार्यक्रम में सरकारी स्कूल सहित प्राइवेट स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भी भाग लिया।

मंच का संचालन शिक्षक एमएल अहिरवार द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में कई प्रकार की प्रस्तुति दी गई। जिसमें नन्हे नन्हे बच्चों द्वारा सुंदर-सुंदर प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के पश्चात दीवानगंज सरपंच गिरजेश नायक, उपसरपंच समीम खान,दीवानगंज प्राचार्य प्रभारी प्रति कहार , सचिव रामप्रसाद मालवीय सहित जनप्रतिनिधियों ने क्लास में प्रथम , द्वितीय ,तृतीय ,खेलकूद में अच्छा प्रदर्शन करने वाले, रंगारंग प्रस्तुति देने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान गांव के गणमान्य नागरिक समस्त स्कूल के शिक्षक गण और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।