मा नर्मदा जयंती के उपलक्ष्य में नर्मदा संरक्षण का संदेश
इंदौर। नर्मदा स्क्वायर पर मां नर्मदा जयंती के उपलक्ष्य में नर्मदा नदी के संरक्षण और संवर्धन को लेकर एक प्रेरणादायक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर SSRVM प्री-स्कूल, उषा नगर के बच्चों ने सामूहिक गीत “बंद करो, बंद करो नदियों पर परबाना, कहर कह रही है नर्मदा की लहर-लहर” प्रस्तुत कर आमजन को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

रंग-बिरंगे परिधानों में सजे बच्चों ने गीत के माध्यम से नर्मदा नदी की पीड़ा को व्यक्त किया और बढ़ते प्रदूषण व मानवीय लापरवाही पर चिंता जताई। बच्चों की मासूम आवाज़ और भावपूर्ण प्रस्तुति ने वहां उपस्थित लोगों को भावुक कर दिया।
इस अवसर पर SSRVM प्री-स्कूल, उषा नगर की प्रिंसिपल डॉ. मोनिका जैन ने बताया कि बच्चों के माध्यम से दिया गया संदेश समा पर गहरा प्रभाव डालता है और इससे पर्यावरण संरक्षण की भावना मजबूत होती है। उन्होंने कहा कि यदि बचपन से ही बच्चों में प्रकृति और नदियों के प्रति संवेदनशीलता विकसित की जाए, तो आने वाली पीढ़ियाँ पर्यावरण की रक्षा के लिए अधिक जागरूक होंगी।

कार्यक्रम के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि नर्मदा केवल एक नदी नहीं, बल्कि जीवनदायिनी है और उसका संरक्षण हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। स्थानीय नागरिकों ने इस पहल की सराहना की और बच्चों के प्रयासों को प्रेरणादायक बताया।