शरद शर्मा बेगमगंज रायसेन
पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के निर्देशासनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपुशे एवं एसडीओपी सोनाली गुप्ता के मार्गदर्शन में थानाप्रभारी राजीव उइके ने पुलिसकर्मियों के सहयोग से नगर में यातायात व्यवस्थित करने के उद्देश्य से पिछले एक सप्ताह से सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। चेकिंग के दौरान वाहनों के रजिस्ट्रेशन , बीमा , हेल्मेट , सीटबेल्ट , फिटनेस , ड्रायविंग लाइसेंस सहित पार्किंग की सघनता से चेकिंग किए जाने के पश्चात उल्लंघन करने वालों पर चलानी कार्रवाई की गई।
आज अभियान के दौरान एएसआई गणेश गोरसे के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों द्वारा पुराना बस स्टैंड पर सौभाग्य मॉल के सामने खड़े बेतरतीब टू व्हीलर एवं फ़ॉर व्हीलर वाहनों कार्रवाई की गई , वहीं एक वाहन बिना नम्बर प्लेट पाए जाने पर जब्त कर थाने पहुंचाया जबकि इसके पूर्व भी एक वाहन जब्त किया जा चुका है।
थानाप्रभारी राजीव उइके ने बताया , यातायात सुगम किए जाने को लेकर प्रति दिन सघन चेकिंग अभियान जारी रहेगा। यातायात बाधित करने एवं मोटरव्हिकल एक्ट का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।