Let’s travel together.

मोदी सरकार का समन्वित और विकास की दृष्टि से साहसी बजट : प्रहलाद भारती

0 82

शिवपुरी से रंजीत गुप्ता

पोहरी के पूर्व विधायक एवं राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त मप्र पाठ्यपुस्तक निगम के उपाध्यक्ष प्रहलाद भारती ने केंद्र सरकार के बजट को साहसी एवं बहुआयामी बजट बताते हुए कहा है कि यह एक दूरदर्शी विजन के साथ समन्वित और विकास की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण सुनहरे भारत के भविष्य के लिए तैयार किया गया बजट है.
पूर्व विधायक प्रहलाद भारती ने कहा है कि मोदी जी की सरकार गरीब, वंचित और जरूरतमंद देशवासियों के खातों में सीधे पैसे भेज रही है, उनके घर बनवा रही है, उन्हें अनाज दे रही है. देश के मध्यम वर्ग को मोदी जी की सरकार आवश्यक परिवेश उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत है. बजट में समाज के हर वर्ग का ख्याल रखा गया है. हर गरीब के पास मकान हो इसके लिए वर्ष 2022-23 में 80 लाख मकान बनाने का प्रावधान बजट में है. हर घर जल योजना के तहत साफ पीने का पानी पहुंचाने के लिए 60 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान बजट में किया गया है. बजट में कहा गया कि रिजर्व बैंक डिजिटल करेंसी लॉन्च करेगा. कोविड के कारण औपचारिक शिक्षा को जो नुकसान हुआ उसकी भरपाई के लिए बच्चों को पूरक शिक्षा दिए जाने का प्रावधान स्वागत योग्य है. 12 वीं तक की शिक्षा स्थानीय भाषाओं में दिए जाने की बात कही गयी है. सभी राज्यों को कक्षा 1 से 12 तक क्षेत्रीय भाषाओं में सप्लीमेंट्री शिक्षा प्रदान करने में सक्षम बनाने की दृष्टि से पीएम ई विद्या के ‘वन क्लास, वन टीवी चैनल’ कार्यक्रम को 12 से 200 टीवी चैनलों तक बढ़ाए जाने का प्रावधान स्वागतयोग्य है.
पूर्व विधायक प्रहलाद भारती ने रक्षा अनुसंधान के लिए बजट में की गई वृद्धि और रक्षा उपकरणों के स्वदेशीकरण के स्वागत करते हुए कहा है कि सरकार की आर्थिक नीतियों निरंतरता बजट में स्पष्ट परिलक्षित हो रही है. आर्थिक नीतियों में जब निरंतरता होती है, जब निवेशकों को भरोसा होता है कि हर साल नियम-कानून नहीं बदलेंगें तभी निवेश आता है. केंद्र सरकार के इस बजट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का यही विजन स्पष्ट परिलक्षित है.
मोदी जी की सरकार की आर्थिक नीतियों में स्थिरता और निरंतरता होने से निवेशकों को भी प्लानिंग करने में आसानी होगी. आज का बजट निश्चित रूप से आने वाले सशक्त भारत की आधारशिला बनेगा. ‘आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में यह बजट न केवल रोजगार देने वाला बल्कि रोजगार के अवसर भी निर्मित करेगा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

नहीं थम रहा सडको पर वाटर प्लांट कंपनी का गढ्ढे खोदने का कार्य,हो सकती बडी दुर्घटना     |     खबर का असर::नगर परिषद अध्यक्ष ने जलवाये नगर में अलाव     |     सहारा के रसूख के आगे भारत सरकार व उसकी सरकारी जांच एजेंसी फैल     |     अतिथि विद्वान महासंघ की अपील,विधानसभा में विद्वानों के स्थाईत्व पर हो निर्णय     |     प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर पूर्व मंत्री एवं दमोह विधायक जयंत मलैया ने पत्रकार वार्ता में बताए असरदार फैसले     |     नगर एवं ग्राम रक्षा समिति सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न     |     7 स्कूलों के औचक निरीक्षण में सुनेटी स्कूल मिला शरद     |     रक्षा समिति सदस्य पुलिस के विशेष सहयोगी : एसपी पंकज पांडेय     |     भगवान श्री गणेश की नगर परिक्रमा के साथ ऐतिहासिक रामलीला मेले की शानदार शुरुआत     |     भाजपा सरकार का मूल उद्देश्य: गरीब, महिलाएं, किसान और युवा बने आत्मनिर्भर- चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811