रायसेन में मतदाता सूची में फर्जी आपत्तियों का मामला,कांग्रेस ने कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा से निष्पक्ष जांच व सुधार की मांग की
कलेक्टर श्री विश्वकर्मा ने अधिकारियों को दिए कारवाही के निर्देश
रायसेन। जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूचियों में फर्जी लोगों द्वारा आपत्तियां लगाए जाने के गंभीर मामले को लेकर जिला कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा से मुलाकात कर विस्तृत चर्चा की। प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर को अवगत कराया कि मतदाता सूचियों में सुनियोजित तरीके से नाम हटाने या गलत आपत्तियां दर्ज कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है।
कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा ने पूरे मामले को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए संबंधित अधिकारियों को सही, पारदर्शी एवं नियमसम्मत कार्यवाही करने के स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि मतदाता सूचियों की सटीकता और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए आवश्यक सभी कदम उठाए जाएंगे तथा किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या फर्जीवाड़े को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं विधायक देवेंद्र पटेल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, जिला महामंत्री राजू महेश्वरी, पूर्व पार्षद असलम खान एवं हसीब हिंदुस्तानी उपस्थित रहे। कांग्रेस नेताओं ने स्पष्ट कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदाता सूची का शुद्ध और निष्पक्ष होना बेहद जरूरी है, और यदि किसी भी स्तर पर अनियमितता पाई जाती है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए।
कलेक्टर के आश्वासन के बाद कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने उम्मीद जताई कि जल्द ही मतदाता सूचियों में सुधार कर आम मतदाताओं को राहत मिलेगी।