विजी लवानिया गौहरगंज रायसेन
औबेदुल्लागंज, गौहरगंज, बिनेका आदि जगहों पर सट्टा खुलेआम खेला जा रहा है। औबेदुल्लागंज पुलिस द्वारा बीते दिनों तक़रीबन 38,860 रुपय मात्र का जुआँ पकड़ा गया। जुआँ पकड़ने में पुलिस आगे है परन्तु सट्टा खुले आम खेला जा रहा है।
औबेदुल्लागंज के अर्जुन नगर में कई जगह सट्टा खुलेआम लिखा जा रहा है। सटोरिये पुराने फाटक पर बैठकर दिनभर नंबर निकालते नज़र आ जाते हैं। दस नंबरों में से एक नंबर आता है बाकि के नंबर खाईबाज़ी सटोरिये हज़म कर जाते हैं। सट्टा खेलने वालों में अधेड से लेकर छोटे बच्चे तक इस जाल में फसते जा रहे हैं। पुलिस सट्टा पकड़ने में नाकाम सिद्ध हों रही है। पहले सट्टा पर्चीयों से खिलाया जाता था, अब मोबाईल से सट्टा खिलाया जा रहा है। सट्टे का कारोबार सम्पूर्ण क्षेत्र में बे-रोकटोक फलता-फूलता जा रहा है। सट्टे के नंबरों को निकालने में दिनभर लोग घर का पैसा लुटाते नज़र आ आ जाते हैं। घर का सौदा लेने की जगह सटोरिये सारा पैसा खाइबाज़ को दें देते हैं। नबरों का यह खेल कब ख़त्म होगा एवं कब ग्रह कलेशो पर विराम लगेगा यह कहना मुश्किल है।इस मामले में शीला सुराणा,एसडीओपी औबेदुल्लागंज का कहना हे कि अभी हाईकोर्ट में हूँ,कल आकर देखती हूँ।