मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
सांची विकासखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दीवानगंज में डॉक्टर पलक पटेरिया की अध्यक्षता में 10 माह के लेखा-जोखा को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्वास्थ्य केन्द्र के आय-व्यय, विभिन्न मदों में किए गए खर्च तथा शेष बजट की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की गई।
बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों ने बीते 10 महीनों में किए गए कार्यों, दवाइयों की खरीदी, रख-रखाव एवं अन्य स्वास्थ्य सेवाओं पर हुए खर्च का ब्यौरा रखा। साथ ही पारदर्शिता बनाए रखने और भविष्य में बेहतर वित्तीय प्रबंधन पर भी चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने लेखा-जोखा सही पाए जाने पर संतोष व्यक्त किया और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।