रायसेन। जिला मुख्यालय पर अवैध शराब बिक्री से परेशान महिलाओं ने आज पाटनदेव में मुख्य सागर भोपाल हाइवे पर बड़ा प्रदर्शन किया। महिलाओं ने सागर रोड को दोनों आने जाने वाले मार्गों पर बड़ी संख्या में खड़ा होकर आवागमन पूर्णतः बंद कर दिया।

इस दौरान लगभग डेढ़ घंटे से भी अधिक समय महिलाओं ने सड़क पर जम कर हंगामा कर चक्काजाम लगाया।इस दौरान एसडीएम,तहसीलदार और पुलिस कोतवाली टी आई भी मौके पर पहुंचे और हंगामा शांत करने की कोशिश की।बाद में वार्ड में ही ताजमहल पहुंच कर कारवाही करने एसडीएम मनीष शर्मा महिलाओ के साथ चले गए।इसके बाद जाम समाप्त हुआ।

– महिलाओ का आरोप हे कि आबकारी विभाग की मिली भगत से गली मोहल्लों में शराब ठेकेदार के लोग वार्ड क्रमांक 13 ताजपुर महल में अवैध शराब बेंचने का काम कर रहे हे।जिससे आए दिनों घरों में झगड़े हो रहे हे जहां पति शराब पीकर घर आते हे और मारपीट करते हे। इसके अलावा अब बच्चे भी शराब पीना सीख गए हे।महिलाओ ने बताया कि वह कई बार जिला कलेक्टर और

पुलिस अधिकारियों को आवेदन कर चुके लेकिन कोई कारवाही नहीं की जाती।उल्टे अवैध शराब बेचने वाले लोग उनके साथ अभद्रता करते हे।ताजपुर महल में जो लोक शराब बेच रहे हे उन्हें राजनीतिक संरक्षण प्राप्त हे। इस कारण कोई कारवाही नहीं होती
।