स्वास्थ्य राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल मांगरोल में आयोजित संकल्प से समाधान कार्यक्रम में हुए शामिल
बरेली रायसेन।लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल बरेली तहसील के ग्राम मांगरोल में संकल्प से समाधान अभियान के तहत आयोजित शिविर में सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि संकल्प से समाधान अभियान जनसामान्य को कल्याणकारी हितग्राहीमूलक योजनाओं का सुगमता से लाभ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आरंभ किया गया है। समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए संचालित योजनाओं का लाभ सभी जरूरतमंद नागरिकों तक पहुंचाने की दिशा में काम किया जा रहा है। स्वास्थ्य राज्यमंत्री श्री पटेल ने अभियान के चारों चरणों का उल्लेख करते हुए उपस्थित अधिकारियों से कहा कि अभियान के दौरान प्राप्त होने वाले आवेदनों पर समयसीमा में कार्यवाही कर नागरिकों को योजनाओं से लाभान्वित किया जाए। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी और ग्रामीण उपस्थित रहे।