सैयद मसूद अली पटेल गैरतगंज रायसेन
जिले की गैरतगंज तहसील क्षेत्र के ग्राम आलमपुर में गुरुवार 15 जनवरी को विशाल हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 11 बजे कलश यात्रा से होगी, जिसके पश्चात सम्मेलन एवं सभा का आयोजन किया जाएगा। संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर आयोजित इस सम्मेलन का उद्देश्य पंच परिवर्तन के संकल्प को जन-जन तक पहुंचाना है। इसके अंतर्गत समाज के समक्ष उपस्थित प्रश्नों एवं चुनौतियों पर विचार कर उनके समाधान खोजते हुए सशक्त एवं संस्कारित समाज निर्माण का लक्ष्य रखा गया है। आयोजकों के अनुसार, सम्मेलन के माध्यम से समाज में सामाजिक समरसता, सद्भाव एवं आपसी सहयोग की भावना को सुदृढ़ करना तथा सनातन परंपराओं के संरक्षण और पालन को बढ़ावा देना प्रमुख उद्देश्य है। इसी क्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा क्षेत्र के विभिन्न मंडलों एवं बस्तियों में भी हिन्दू सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं।