सिंगल यूज पॉलीथिन पर्यावरण के साथ साथ मानवता के लिए जहर के समान
शरद शर्मा बेगमगंज रायसेन
नगर की अग्रणी संस्था सेंट थॉमस कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में पर्यावरण स्वच्छता को लेकर मानव सेवा समिति के तत्वधान में कार्यक्रम आयोजित किया गया,इस कार्यक्रम में नगर के सभी अधिकारीगण जनप्रतिनिधि समाजसेवी दानदाता शामिल हुए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसडीएम अंकित कुमार जैन आईएएस ने कहा कि यह कपड़े से बना थैला पर्यावरण के लिए कामगार सिद्ध होगा,जो भी सब्जी या अन्य सामान लेने बाजार जाए तो कपड़ा वाला ठेला लेकर बाजार जाए और कपड़ा के ही थैली का उपयोग करें। सिंगल यूज पॉलीथिन न तो घर ले आए और न ही उसका उपयोग करें और जो भी उपयोग कर रहे है,उन्हें रोके मानव सेवा समिति का यह पर्यावरण स्वच्छता के प्रति जो लगाव है वह सराहनीय है। वही एसडीओपी आलोक श्रीवास्तव ने भी बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक कर सिंगल यूज पॉलीथिन उपयोग न करने की अपील की।

उल्लेखनीय है कि नगर की समाज सेवी संस्था मानव सेवा समिति विगत चार पांच वर्षों से स्वच्छता पर्यावरण, स्वच्छ जल पौधारोपण एवं मानवता से जुड़े कार्य करती आ रही है। समिति अबतक जन सहयोग के माध्यम से हजारों थैलाओं का विवरण कर चुकी है। कार्यक्रम के पूर्व स्कूली छात्र छात्राओ द्वारा संस्कृति कार्यक्रम एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया और तख्तियों मै प्रकृति के दुश्मन तीन प्लास्टिक पन्नी पॉलीथिन जैसे नारों से स्वच्छता के लिए संदेश दिया।
स्कूल के सभी विद्यार्थियों को कान्वेंट स्कूल की ओर से निःशुल्क थैला वितरित किए गए। पर्यावरण संरक्षण विषय पर भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतियोगियों को मानव सेवा समिति द्वारा पुरस्कृत किया गया।
थैला निर्माण में सहयोग करने वाले समाजसेवियों को समिति द्वारा सम्मानित किया गया।
इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष संदीप लोधी,एसडीएम अंकित कुमार जैन, तहसीलदार प्रमोद उईके, एसडीओपी आलोक श्रीवास्तव,थाना प्रभारी राजीव ऊईके,राजेंद्र शर्मा सीएमओ सेंट थॉमस कॉन्वेंट स्कूल प्रिंसिपल सिस्टर मरीना मानव सेवा समिति अध्यक्ष संतोष कंडया विद्यानंद शर्मा कन्हैयालाल साहू, हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष जितेंद्र सिंह तोमर संतोष राय रमेश भार्गव जनपद सदस्य वीरेंद्र सिंह यादव पालक संघ उपाध्यक्ष मनीष चौरसिया समाजसेवी गुफरान खान,पार्षद गुलाब रजक, मनोज पाठक,डॉक्टर एसके मद्रासी वीरेंद्र भार्गव,मंच का संचालन प्रदीप सोनी शून्य संदीप गुप्ता ने किया। आभार व्यक्त संस्था के अध्यक्ष संतोष कंडया रमेश भार्गव ने किया।