लक्ष्मण शक्ति और वानर सेना के भीषण युद्ध प्रसंग ने बांधा दर्शकों को।
देवेन्द्र तिवारी सांची, रायसेन
नगर के रामलीला मैदान में चल रहे रामलीला महोत्सव के अंतर्गत आज लंका पर आक्रमण की लीला का भव्य और जीवंत मंचन किया गया। इस दौरान वानर सेना और राक्षसों के बीच हुए भीषण युद्ध के दृश्य ने दर्शकों को रोमांच से भर दिया।
कार्यक्रम में लक्ष्मण शक्ति की मार्मिक लीला का भी प्रभावशाली मंचन किया गया, जिसे देखकर श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे। कलाकारों की सशक्त अभिनय प्रस्तुति, युद्ध दृश्यों की सजीवता और संवादों की प्रभावशीलता ने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
रामलीला देखने बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे, जिन्होंने जय श्रीराम के उद्घोष के साथ कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।
रामलीला का यह दृश्य भक्तों के मन में श्रद्धा, साहस और भक्ति की अमिट छाप छोड़ गया।