शरद शर्मा बेगमगंज, रायसेन
क्षेत्र में शीत लहर के चलते शाम करीब 5 बजे दो बाइकें आमने- सामने टकरा गई जिससे दोनों के चालक गंभीर घायल हो गए एक घायल को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है।
आपको बता दें कि ग्राम सकरदा निवासी गब्बर यादव पुत्र प्रकाश यादव नएनगर से थावर मैं शामिल होकर वापस हो रहे थे कि नए नगर और बांसादेही के बीच खेत से अपने घर भोजपुर जा रहे रामकृष्ण पुत्र मनमोहन सिंह की बाइक से आमने-सामने टक्कर हो जाने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए बाइक पर सवार दो अन्य लोगों को चोट नहीं आई। सूचना पर डायल 112 घायलों को लेकर अस्पताल पहुंची जहां गब्बर यादव को भर्ती कर लिया गया है वहीं रामकृष्ण को रेफर किया गया है।