100 साल से बिना टीन सेट के ही अंतिम होता हे अंतिम संस्कार
मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
ग्राम पंचायत ग़ीदगढ़ के गांव भंवर खेड़ी के श्मशान घाट पर टीन शेड नहीं होने के कारण ग्रामीणों को वर्षों से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि यह श्मशान घाट करीब 100 साल से अधिक पुराना है, लेकिन अब तक यहां टीन शेड या पक्के इंतजाम नहीं किए गए हैं।
बारिश हो या तेज धूप, हर मौसम में ग्रामीणों को खुले आसमान के नीचे ही अंतिम संस्कार करना मजबूरी बना हुआ है। बरसात के दिनों में अंतिम संस्कार के दौरान आग जलाने में भी दिक्कतें आती हैं, वहीं गर्मी और सर्दी में परिजनों व ग्रामीणों को खड़े रहना कठिन हो जाता है।
देवीराम, करण सिंह ,गुड्डा आदि
ग्रामीणों का कहना है कि कई बार जनप्रतिनिधियों और पंचायत को आवेदन देने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि श्मशान घाट पर शीघ्र टीन शेड और मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं, ताकि अंतिम संस्कार के समय कम से कम सम्मानजनक व्यवस्था मिल सके।
शमशान घाट पर निजी भूमि आ जाने के कारण टीन सेट नहीं हो सका है हालांकि पक्का चबूतरा बना दिया गया है। जिसकी निजी भूमि आई है उसने आगे कार्य करने से मना कर दिया है।
लीला किशन अहिरवार सरपंच गीदगढ़
जब से हमारा जन्म हुआ है तब से आज तक इसी जगह पर अंतिम संस्कार होता आया है इससे पहले हमारे पूर्वज भी यही पर अंतिम संस्कार करते थे। अब कैसे निजी भूमि आ गई है।
चरण सिंह अहिरवार जनपद सदस्य प्रतिनिधि